The Lallantop

पहले दिन 'शैतान' इतनी कमाई करेगी, अजय देवगन ने भी नहीं सोचा होगा

Shaitaan का रिस्पॉन्स देखकर लग रहा है कि ये Ajay Devgn की हिट फिल्म साबित होगी.

Advertisement
post-main-image
अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म 'शैतान' गुजराती फिल्म वश की हिंदी रीमेक है.

Ajay Devgn, R. Madhavan और Jyothika की फिल्म Shaitaan 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और उम्मीद से  कहीं ज़्यादा ओपनिंग पा ली. महाशिवरात्रि वाले दिन रिलीज़ हुई इस फिल्म का काफी बज़ था. ट्रेलर आने के बाद से ही लोग इस मूवी की चर्चा कर रहे थे. यही वजह से कि 'शैतान' की एडवांस बुकिंग भी तगड़ी हुई और इसने पहले दिन ठीक-ठाक ओपनिंग भी ले डाली.

Advertisement

ट्रैक वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'शैतान' ने पहले दिन 14. 2 करोड़ रुपए के आस-पास का कलेक्शन किया. वहीं ओवरसीज़ मार्केट में इसने पांच करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. अजय देवगन की 'शैतान' ने उनकी ही फिल्म 'दृश्यम 2' के रेंज में ही कलेक्शन किया है. 'दृश्यम 2' ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

अजय देवगन की पिछली रिलीज़ हुई कुछ फिल्मों की बात करें तो दो को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों की कमाई उतनी खास नहीं रही. इसे आंकड़ों से समझते हैं-

Advertisement

भोला - 11.2 करोड़ रुपए 
दृश्यम 2 - 15.3 करोड़ रुपए 
थैंक गॉड - 8.1 करोड़ रुपए 
रन वे - 3 करोड़ रुपए 
तान्हाजी - 15.10 करोड़ रुपए

(ये सारे आंकड़ें बॉलीवुड हंगामा से लिए गए हैं)

इनमें से 'तान्हाजी' को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी फिल्में फ्लॉप फिल्मों की कैटेगरी में आती हैं. मगर 'शैतान' का रिस्पॉन्स देखकर लग रहा है कि ये अजय की हिट फिल्म साबित होगी. कलेक्शन को छोड़ भी दिया जाए तो फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ काफी अच्छा है. मतलब इसकी खूब तारीफ हो रही है. जो मूवी देखकर आ रहे हैं वो इसे देखने की राय दे रहे हैं. इसलिए संभव है ये फिल्म बढ़िया कमाई कर ले.

वैसे 'शैतान' के सामने बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म नहीं है. इसलिए भी इसके चलने की काफी उम्मीदें हैं. दूसरे दिन की बात करें तो इसने खबर के लिखे जाने तक करीब छह करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. जिससे मूवी का कुल कलेक्शन 20 करोड़ के आस-पास का हो गया है. दूसरे दिन के खत्म होते-होते ये आंकड़ां और भी बढ़ जाएगा.

Advertisement

एडवांस बुकिंग के मामले में भी 'शैतान' बढ़िया कर रही है. संडे यानी तीसरे दिन के लिए इसकी करीब 73 हज़ार टिकटें बिक चुकी हैं. जिससे इसने अभी तक करीब दो करोड़ रुपए कमा लिए हैं. रविवार को टिकट खिड़की से भी 'शैतान' की टिकटें बिकेंगी. जिससे इसके कलेक्शन्स में बढ़ोतरी होगी.

ख़ैर, 'शैतान' का रिव्यू हमने किया है. जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ भी सकते हैं. चाहें तो इसका वीडियो हमारे यू-ट्यूब चैनल लल्लनटॉप सिनेमा पर जाकर देख भी सकते हैं. 

Advertisement