Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर War 2 Trailer आ गया है. फिल्म की कहानी की तो भद्द पिट रही है, वो अलग. मगर इसका VFX देख लोगों ने एक बार फिर अपना माथा पीट लिया. फिल्म का टीजर देखने के बाद ही लोगों ने YRF को इसके लिए चेताया था. मगर मेकर्स ने शायद इस पर ध्यान नहीं दिया. अब हाल ये है कि इंटरनेट पर लोगों ने इस नए-नवेले ट्रेलर की तुलना वीडियो गेम्स से करनी शुरू कर दी है.
'वॉर 2' के ट्रेलर पर फिर रगड़ी गई YRF, VFX देख लोग बोले- फिल्म है या वीडियो गेम!
पब्लिक ने फिल्म का टीज़र आते ही मेकर्स को विज़ुअल्स सुधारने की सलाह दी थी. मगर ट्रेलर के VFX से भी उन्हें अच्छी वाइब नहीं आ रही.
.webp?width=360)
YRF ने 'वॉर 2' को बड़ा बनाने के लिए खूब पैसा बहाया. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका बजट 200 करोड़ रुपए है. जो इसे इंडिया की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक बनाता है. बावजूद इसके फिल्म का शॉडी VFX लोगों को निराश कर रहा है. ऐसी ही शिकायत दर्शकों की ‘कल्कि 2898 AD’ के शुरुआती पोस्टर और टीज़र से भी थी. मगर उस फिल्म के मेकर्स ने बाकायदा दर्शकों की इस शिकायत को एक्नॉलेज किया और VFX सुधारा.
मगर टीज़र के दो महीने बाद जब ‘वॉर 2’ का ट्रेलर आया, तब लोगों को VFX के मामले में कुछ ज़्यादा फर्क देखने को नहीं मिला. इसलिए लोग इंटरनेट पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. साथ ही फिल्म को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कार रेसिंग वाले सीन पर व्यंग्य करते हुए लिखा,
"फॉर्मूला 1 के रेसिंग ट्रैक पर नाव दौड़ रही है. और VFX? लगता है YRF की वापसी हो गई है."

एक अन्य यूजर ने ट्रेलर के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूछा,
"फिल्म का बजट 600 करोड़ है और आप ये डिलीवर कर रहे हैं?"

जॉय नेशन नाम के एक पेज ने कमेंट किया,
"वॉर 2 का टीजर/ट्रेलर जबरदस्त है. लेकिन मेरी असली चिंता इसके VFX और CGI को लेकर है. आप ऐसे खराब विजुअल्स के साथ अपनी फिल्म को ग्लोबल लेवल पर प्रोमोट नहीं कर सकते."

बता दें कि इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी व आशुतोष राणा भी इसका जरूरी हिस्सा हैं. फिल्म के टीजर में कियारा नाममात्र को दिखीं थीं. मगर ट्रेलर में उन्हें ठीक-ठाक स्क्रीन टाइम मिला है. वो फिल्म में कर्नल लूथरा की बेटी काव्या लूथरा का रोल कर रही हैं. जो कि एक पुलिस ऑफिसर या स्पाय हैं. इस दौरान वो एक्शन करती भी नजर आ रही हैं. मगर ट्रेलर का ओवरऑल रिस्पॉन्स बहुत अच्छा नहीं है. लोगों की शिकायत है कि YRF स्पाय यूनिवर्स कब तक एक ही तरह की कहानी को अलग अलग फिल्मों में रिहैश करता रहेगा. ख़ैर, ये तो शुरुआती रुझान हैं. बाकी फिल्म की कहानी इस फ्रैंचाइज़ की पिछली फिल्मों से कितनी अलग है, वो तो 14 अगस्त को मालूम पड़ेगा. जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वीडियो: वॉर 2 की भारी डिमांड, मेकर्स ने तेलगु राइट्स न बेचने का फैसला किया