Saiyaara के कारण Anupam Kher को 50 करोड़ का घाटा क्यों हुआ? Alt Balaji और Ullu एप बैन क्यों हुई? Yash की Toxic पर क्या अपडेट है? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :
अनुपम खेर ने बताया, 50 करोड़ उधार लेकर फिल्म बनाई, 48 करोड़ का घाटा हो गया
'सैयारा' की आंधी ऐसी चली कि अनुपम खेर की 'तन्वी: द ग्रेट' के परखच्चे उड़ गए.

# 'सैयारा' ने अनुपम खेर को दिया 50 करोड़ का झटका
अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' कान फिल्म फेस्ट में दिखाई गई. इसका जमकर प्रमोशन भी किया गया. मगर 'सैयारा' के साथ रिलीज़ होने के कारण ये फिल्म अब तक 2 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. रिपब्लिक को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने दोस्तों से उधार लेकर 50 करोड़ में ये फिल्म बनाई. और अब तक वो टीम को एक पैसा भी नहीं दे पाए हैं.
# कोर्ट ने यूट्यूब से हटवाया 'बैड गर्ल' का टीज़र
तमिल फिल्म 'बैड गर्ल' का टीज़र 26 जनवरी को रिलीज़ हुआ था. मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद इसे सोशल मीडिया से हटा दिया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसमें टीनएजर्स को जिस तरह दिखाया गया है, वो कोर्ट को आपत्तिजनक लगा. वेट्रीमारन इसके प्रोड्यूसर हैं. अनुराग कश्यप इसे प्रेज़ेंट कर रहे हैं. लीड रोल में अंजलि शिवरमन हैं और वर्षा भरत डायरेक्टर हैं. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज़ होगी.
# कर्टिस ने कन्फर्म किया 'मर्डर, शी रोट' का रीबूट
ऑस्कर विनिंग एक्टर जैमी ली कर्टिस ने पॉपुलर टीवी सीरीज़ 'मर्डर, शी रोट' का रीबूट कन्फर्म कर दिया है. एंटरटेनमेंट टुनाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. 1984 से 1996 के बीच इस क्राइम ड्रामा सीरीज़ के 12 सीज़न आए. उनमें लीड रोल एंजेला लैंसबरी ने किया था. अब कर्टिस लीड होंगी.
# 'टॉक्सिक' के एक्शन में बॉडी डबल नहीं लेंगे यश
यश की फिल्म 'टॉक्सिक' का मुंबई शेड्यूल शुरू हो गया है. मेजर एक्शन सीक्वेंस यहीं शूट होंगे. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म के मुश्किल फाइट सीन भी यश ख़ुद करेंगे. बॉडी डबल नहीं लेंगे. हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया के साथ ये शेड्यूल तीन हफ्ते चलेगा. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी.
# क्यों शेल्व हुई लोकेश कनगराज की ड्रीम फिल्म?
'कुली' से पहले लोकेश कनगराज ने रजनीकांत को विलन के रोल में इमैजिन करते हुए एक स्क्रिप्ट लिखी थी. मगर ये फिल्म बन नहीं सकी. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसके प्री-प्रोडक्शन के लिए उन्हें दो साल चाहिए थे. वो रजनीकांत का वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ये फिल्म शेल्व कर दी और 'कुली' लिखी. 'कुली' 14 अगस्त को रिलीज़ होगी.
# Alt बालाजी सहित 25 OTT प्लैटफॉर्म पर लगा बैन
अश्लील कॉन्टेंट दिखाने के लिए भारत सरकार ने तकरीबन 25 OTT एप और वेबसाइट्स को बैन कर दिया है. इसमें Alt बालाजी और उल्लू जैसे नाम भी शामिल हैं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक इन प्लैटफॉर्म्स के खिलाफ PIL फाइल हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इसे प्रासंगिक माना. और इसीलिए सरकार ने इन प्लैटफॉर्म्स को तत्काल बैन करने के निर्देश दिए हैं.
वीडियो: न्यूकमर्स की फिल्म सैयारा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े