The Lallantop

मुंबई में शूट होगा 'सिंघम अगेन' का लास्ट शेड्यूल

इस शेड्यूल में अजय देवगन और अर्जुन कपूर के कुछ बड़े सीन शूट होने हैं.

post-main-image
अजय देवगन के साथ फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर जैसे कलाकार नज़र आएंगे

फिल्म नहीं वेब सीरीज़ होगी ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 3’, देव पटेल की ‘मंकी मैन’ की इंडिया रिलीज़ डेट बदली और ‘नायक 2’ को लेकर क्या ताज़ा तरीन खबरें हैं. ये जानना है तो नीचे स्क्रॉल कीजिये और पढ़िए सिनेमा से जुड़ी सभी खबरें:

1. 'ड्यून 2' की ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ डेनी विलनव की फिल्म 'ड्यून 2', 2 अप्रैल से एमेज़न प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर स्ट्रीम होगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से इसकी ओटीटी रिलीज़ को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है.

2. डायरेक्टर एलेक्स गारलैंड ने की रिटायरमेंट की घोषणा  

द गार्डियन को दिए एक इंटरव्यू में 'सिविल वॉर' के डायरेक्टर एलेक्स गारलैंड ने बताया कि वो अब फिल्में डायरेक्ट नहीं करेंगे. अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो स्क्रिप्ट राइटिंग पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं. द गार्डियन से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मेरा फैसला नहीं बदला है. मैं आज भी वही सोचता हूं. मेरा अब फिल्में डायरेक्ट करने का कोई इरादा नहीं है."

3. अक्षय कुमार की अगली फिल्म का नाम होगा ‘शंकरा’

अक्षय कुमार और आर. माधवन जल्द ही सी.शंकरन नायर की बायोपिक में नज़र आने वाले हैं. ये एक पीरियड कोर्टरूम ड्रामा है, जिसे पहले 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर' कहा जा रहा था. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अब फिल्म का नाम 'शंकरा' फाइनल कर दिया गया है. फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें अक्षय और माधवन के साथ अनन्या पांडे भी नज़र आएंगी.

4. देव पटेल की 'मंकी मैन' की इंडिया रिलीज़ डेट बदली

देव पटेल की फिल्म 'मंकी मैन' भारत में 19 अप्रैल या 26 अप्रैल को रिलीज़ हो सकती है. इस देरी की वजह सेंसर बोर्ड से टाइम पर सर्टिफिकेट न मिलना बताया जा है. इंडिया से बाहर 'मंकी मैन' 5 अप्रैल को रिलीज़ हो जाएगी.

5.  फिल्म नहीं वेब सीरीज़ होगी 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 3'

सिनेवेस्चर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में करण जौहर ने बताया कि 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 3' फिल्म नहीं, वेब सीरीज़ होगी. इस सीरीज़ को रीमा माया डायरेक्ट करेंगी. पिछले साल खबर आई थी कि शनाया कपूर  'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 3' से अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगी.

6. मुंबई में शूट होगा 'सिंघम अगेन' का लास्ट शेड्यूल

ई-टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का फाइनल शेड्यूल मुंबई में शूट होगा. अगले कुछ दिनों में शूटिंग शुरू हो जाएगी. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अजय देवगन के साथ फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर जैसे कलाकार नज़र आएंगे.

 

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स