एक्टर-कॉमेडियन Tirthanand Rao ने फेसबुक लाइव पर अपनी जान देने की कोशिश की थी. उन्होंने फिनायल को ग्लास में डालकर पी लिया था. कुछ दोस्तों ने उनका वीडियो देखा. पुलिस को इत्तिला किया. पुलिस ने तीर्थानंद को घर पर बेहोशी की हालत में पाया. अस्पताल में भर्ती करवाया. तीर्थानंद ने उस वीडियो में बताया था कि वो एक महिला की वजह से अपनी जान लेने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि उस महिला ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया है. जब पुलिस ने उस महिला से कॉन्टैक्ट किया, तो उन्होंने कहा कि तीर्थानंद को मरने दो.
कॉमेडियन तीर्थानंद जिस महिला की वजह से जान दे रहे थे, उसने कहा- 'मरने दो उसे, मैं तो छोड़ने ही वाली थी'
कपिल शर्मा के साथ काम कर चुके कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने फेसबुक लाइव पर फिनायल पीकर अपनी जान लेने की कोशिश की थी.

तीर्थानंद राव कॉमेडियन हैं. नाना पाटेकर की मिमिक्री करते हैं. 2016 में उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर भी काम किया था. खैर, आत्महत्या की खबरों के बाद आज तक डॉट इन ने तीर्थानंद राव से बात की है. इसमें तीर्थानंद ने कहा-
"मैं अब सच में जीना नहीं चाहता हूं. उस महिला के टॉर्चर से परेशान हो गया हूं. अगर पुलिस वक्त पर नहीं आती, तो शायद मैं अब बात भी नहीं कर पाता."

तीर्थानंद को अस्पताल में एडमिट करवाने के बाद पुलिस ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड को फोन मिलाया. उन्हें तीर्थानंद की हालत का हवाला देकर अस्पताल आने को कहा. इस पर उस महिला ने कहा-
"मरने दो उसे. मैं तो वैसे भी उसे छोड़ने वाली थी."
ऐसा कहकर उन्होंने फोन काट दिया. तीर्थानंद अपनी परेशानियों पर बात करते हुए कहते हैं-
"मैं उस महिला की वजह से अपने ही घर से कई दिनों तक बाहर रहा था. मैंने लगभग 10 से 12 दिन घर के बाहर फुटपाथ पर रात गुज़ारी. उन्होंने मुझपर झूठे केस लगाए हैं. मैं लगातार उनसे कहता रहा कि केस वापस कर मुझे बख्श दें. लेकिन वो राजी नहीं हो रही हैं. वो चाहती हैं कि मैं अपने घर का हिस्सा उनको दे दूं. वो मुझसे पैसों की डिमांड कर रही हैं. हाल ही में मैंने लगभग एक लाख का फोन उन्हें खरीदकर दिया है. ताकि मेरा पीछा छूटे लेकिन वो तब भी राज़ी नहीं हैं."
तीर्थानंद ने ये भी बताया कि उस महिला की वजह से वो 3-4 लाख रुपए के क़र्ज़ में हैं. उनके पास सारे पैसे खत्म हो चुके हैं. वो इन चक्करों में अपने काम पर भी फोकस नहीं कर पा रहे. आज तक के साथ बातचीत में तीर्थानंद ने कहा कि वो अपनी जान देने वाली हरकत के लिए शर्मिंदा हैं. मगर उनके पास और कोई चारा नहीं बचा. इससे पहले भी साल 2021 में उन्होंने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी.
फिलहाल वो हॉस्पिटल में हैं. उनके कुछ एक चेक-अप्स होने बाकी हैं. उसके बाद उन्हें वहां से डिस्चार्ज किया जाएगा.
वीडियो: कपिल शर्मा ने बताया शूट कैंसिल होने के बाद शाहरुख खान ने कार में बैठाकर क्या बातें की?