Farhan Akhtar की Don 3 काफी टाइम तक डेवलपमेंट हेल में फंसी रही. कभी Shahrukh Khan की वजह से मामला फंसा, तो कभी फरहान दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहे. फाइनली पिछले साल शाहरुख ने इस फ्रैंचाइज़ की तीसरी किश्त में काम करने से मना कर दिया. अब ‘डॉन रीबूट’ यानी ‘डॉन 3’ में Ranveer Singh को कास्ट कर लिया गया है. इसको लेकर बड़ा बवाल भी हुआ. मगर इट इज़ व्हाट इट इज़ वाली बात हो गई है. अब खबर आ रही है कि ‘डॉन 3’ के लिए रणवीर सिंह मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. शाहरुख के मना करने के बाद ‘डॉन 3’ में Ranbir Kapoor को कास्ट किया जाना था. हालांकि वो हो नहीं सका.
शाहरुख के मना करने के बाद रणबीर कपूर को ऑफर हुई थी 'डॉन 3', उन्होंने क्यों नहीं की फिल्म?
Farhan Akhtar की Don 3 में Ranveer Singh काम रहे हैं. Shah Rukh Khan के मना करने के बाद 'डॉन 3' Ranbir Kapoor के पास पहुंची थी. उन्होंने भी फिल्म में काम करने से इन्कार कर दिया.

‘डॉन 3’ को फरहान किसी नौजवान स्टार के साथ बनाना चाहते थे. जिसके साथ इस फ्रैंचाइज़ को भविष्य में आगे बढ़ाया जा सके. जिसका बॉक्स ऑफिस पुल भी अच्छा हो. टाइम्स नाव की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कड़ी में फरहान ने पहले रणबीर कपूर को ये फिल्म ऑफर की थी. मगर रणबीर ऐसा कैरेक्टर नहीं करना चाहते थे. इसके बाद ये ‘डॉन 3’ पहुंची रणवीर सिंह के पास.
हालांकि, रणवीर सिंह को ‘डॉन 3’ में कास्ट करने से जनता नाखुश थी. पब्लिक का ये कहना था कि रणवीर, ‘डॉन’ के किरदार में शाहरुख वाला जादू नहीं कर पाएंगे. सोशल मीडिया पर रणवीर के खिलाफ हैशटैग्स चले. ‘डॉन 3’ में कास्टिंग को लेकर हुई नेगेटिविटी पर रणवीर ने ‘कॉफी विद करण’ में बात की थी. रणवीर ने कहा था कि पब्लिक की राय सिर आंखों पर. मगर वो एक मौका, तो डिज़र्व करते हैं. खबरें हैं कि इस ‘डॉन 3’ में विलन के रोल में इमरान हाशमी नज़र आ सकते हैं.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब रणबीर कपूर के मना करने के बाद कोई फिल्म रणवीर सिंह के पास पहुंची हो. इससे पहले ज़ोया अख्तर ‘दिल धड़कने दो’ और ‘गली बॉय’ रणबीर कपूर के साथ बनाना चाहती थीं. मगर वो संभव नहीं हो सका. 'एनिमल' के ओटीटी रिलीज़ के प्रमोशन के दौरान अनिल कपूर ने भी इस बारे में बात की थी. अनिल ने बताया कि उन्होंने ‘दिल धड़कने दो’ इसीलिए साइन की थी क्योंकि इसमें उन्हें रणबीर कपूर के साथ काम करने का मौका मिलने वाला था. मगर ऐन वक्त पर फिल्म में रणबीर की बजाय रणवीर को कास्ट कर लिया गया.
‘सांवरिया’ के बाद संजय लीला भंसाली भी कई मौकों पर रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहते थे. मगर रणबीर ने ‘सांवरिया’ के सेट पर खराब एक्सपीरियंस की वजह से भंसाली से दूरी बना ली थी. हालांकि अब वो दोनों लोग ‘लव एंड वॉर’ पर साथ काम करने जा रहे हैं. ये वॉर के बैकड्रॉप में सेट एक रोमैंटिक एक्शन फिल्म है. इसमें रणबीर एक बार फिर नेगेटिव किरदार निभाते नज़र आएंगे. रणबीर के साथ इस फिल्म में आलिया भट्ट और विकी कौशल भी काम कर रहे हैं.
एक मामला उल्टा भी है. जब रणवीर सिंह को ऑफर हुई फिल्म में रणबीर कपूर को कास्ट कर लिया गया. वो फिल्म थी अनुराग कश्यप की ‘बॉम्बे वेल्वेट’. रणवीर का काम फिल्म के सभी स्टेक होल्डर्स को पसंद था. मगर उन्हें ‘बॉम्बे वेल्वेट’ में इसलिए कास्ट नहीं किया गया, क्योंकि तब वो बड़े स्टार नहीं थे. ऐसे में मेकर्स रणवीर को फिल्म में लेकर 130 करोड़ रुपए दांव पर नहीं लगाना चाहते थे. रणवीर सिंह पिछली बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आए थे. वहीं रणबीर ने अभी-अभी ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म डिलीवर की है.