The Lallantop

सलमान को कोई सपोर्ट नहीं करता वाली बात पर बोले रितेश देशमुख - हो सकता है वो सही हों...

Salman Khan ने Sikandar प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड के सिलेक्टिव सपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी थी. वो अपनी फिल्म पर इंडस्ट्री की चुप्पी से आहत थे. अब उनके इसी बयान पर Riteish Deshmukh ने बात की है.

post-main-image
सलमान खान और रितेश देशमुख ने एक साथ मराठी फिल्म 'वेड' के एक गाने में स्क्रीन शेयर किया है.

Salman Khan की पिछली फिल्म Sikandar नहीं चली. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने बॉलीवुड स्टार्स का उनकी फिल्म को सपोर्ट ना करने को लेकर बात की थी. सलमान ने बॉलीवुड के सिलेक्टिव सपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी थी. बॉलीवुड बबल को दिए इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें भी सपोर्ट चाहिए. अब उनके इसी बयान पर Riteish Deshmukh ने बात की है. उन्होंने कहा- हो सकता है सलमान सही हों क्योंकि वो हमेशा सभी के सपोर्ट में खड़े रहते हैं.

रितेश देशमुख इन दिनों अपनी फिल्म Raid 2 का प्रमोशन कर रहे हैं, इसी प्रमोशन के दौरान उन्होंने यूट्यूबर Nayandeep Rakshit से बात की. रितेश ने अपने पिता के निधन से लेकर जेनीलिया से शादी और अपने बच्चों तक पर चर्चा की. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई ज़रूरी मुद्दों पर अपने विचार रखे. इसी इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में मिलने वाले सपोर्ट पर बात की.  सलमान खान के सिलेक्टिव सपोर्ट वाले बयान पर कहा कि सलमान सभी का सपोर्ट करते हैं. जो उनका समर्थन करते हैं उनका भी. और जो नहीं करते उनका भी.

ये भी पढ़ें - इंडस्ट्री में सलमान खान की फिल्म को कोई सपोर्ट नहीं करता, इस पर क्या बोले सलमान?

रितेश से जब पूछा गया कि क्या सलमान की तरह उन्हें भी ऐसा लगता है कि वो अपने को-स्टार्स के लिए हमेशा खड़े रहते हैं, मगर उनके लिए कोई भी नहीं मौजूद रहता? तो रितेश बोले कि उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता. क्योंकि सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक हर किसी ने अलग-अलग मौकों पर उनकी मदद की है. अभिषेक बच्चन के बारे में बताते हुए रितेश ने कहा,

''अभिषेक मुझसे सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं, मैं उन्हें किसी भी काम के लिए कभी भी कॉल कर सकता हूं.''

सलमान के बयान पर अपने विचार रखते हुए रितेश ने कहा,

''मुझे लगता है कि शायद वो सही हैं. अक्सर दूसरे कलाकारों को ऐसा महसूस होता है कि वो इतने बड़े स्टार हैं कि उन्हें सपोर्ट की ज़रूरत ही नहीं है. पर सलमान खुद इतने सपोर्टिव हैं कि वो कई बार मुझे कॉल कर के कहते हैं, अपनी फिल्म का ट्रेलर भेजो, मैं उसे पोस्ट करूंगा. वो मेक-श्योर करते हैं कि वो हर तरीके से सामने वाले को सपोर्ट करें. वो इस तरह रिश्तों को बनाकर रखते हैं.''

रितेश और सलमान खान के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं. रितेश की मराठी फिल्म 'वेड' में सलमान खान ने एक स्पेशल डांस नंबर किया था. इस गाने को खूब पॉपुलैरिटी भी मिली थी. सलमान के डांस स्टेप की भी खूब चर्चा हुई थी. पिछले दिनों सलमान ने अपनी फिल्म 'सिकंदर' को इंडस्ट्री का सपोर्ट ना मिलने पर कहा था,

''उनको ऐसा लगता होगा कि ज़रूरत नहीं पड़ती मुझे. मगर सबको ज़रूरत पड़ती है.''

ख़ैर, सच्चाई ये है कि सलमान की 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म ने इंडिया में सिर्फ 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब 'सिकंदर' के बाद सलमान, संजय दत्त के साथ 'गंगा राम' नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं. जो एक मसाला एक्शन फिल्म होगी. इसकी शूटिंग जून या जुलाई से शुरू होने वाली थी. मगर हालिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिलहाल इसे शुरू करने से पहले ही डिब्बाबंद कर दिया गया है. क्योंकि सलमान के फैन्स नहीं चाहते थे कि उनकी अगली फिल्म से सलमान के स्टारडम को नुकसान हो. इसलिए सलमान ने अपने फैन्स की बात को मानते हुए 'गंगा राम' को फिलहाल कुछ दिनों के लिए होल्ड पर डाल दिया है.

अब वो दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देंगे. हाल ही में खबर आई थी कि सलमान 2020 के गलवान वैली संघर्ष पर बनने वाली फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को 'शूटआउट एट लोखंडवाला’ फेम अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर सकते हैं. हालांकि अभी इस फिल्म को कंफर्म नहीं किया गया है. 

वीडियो: सलमान खान के दोस्त शहजाद खान ने बताया कि फिल्मों के अलावा उनके क्या प्लान हैं?