The Lallantop

अब 'आदिपुरुष' के एक्टर ने भी डायलॉग्स को बुरा बता दिया, कहा - "सुनकर ठेस पहुंची"

फिल्म में कुंभकर्ण बने एक्टर ने कहा कि शूटिंग के वक्त आपको पता नहीं होता कि फिल्म कैसी बनकर निकलने वाली है.

Advertisement
post-main-image
'आदिपुरुष' के डायलॉग बदल गए लेकिन लोगों की आलोचना नहीं बदली.

Adipurush के डायलॉग्स की अब तक जनता ही आलोचना कर रही थी. लोग फुल मीमबाज़ी कर रहे थे. लेकिन अब फिल्म से जुड़े एक्टर ने भी डायलॉग्स पर आपत्ति दर्ज करवाई है. फिल्म में काम कर चुके लवी पजनी ने कहा कि उन्हें डायलॉग्स सुनकर ठेस पहुंची. फिल्म में लवी ने कुंभकर्ण का किरदार किया था.    

Advertisement

आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा,

डायरेक्टर जो भी आपको डायरेक्ट करता है वो आपको करना होता है. आप कॉन्ट्रैक्ट एक अंडर होते हो. उस टाइम पर जो मूवी बनती है वो पार्ट्स में बनती है. और किसी को नहीं पता होता कि स्क्रीन पर क्या जाने वाला है. बाद में इसका स्क्रीनप्ले क्या होगा. 

Advertisement

आगे जोड़ा,

जहां तक डायलॉग्स की बात है, सभी की तरह मुझे भी ठेस पहुंची है क्योंकि मैं भी हिंदू हूं. 

‘आदिपुरुष’ से पहले लवी ‘बाहुबली 2’ और ‘राधे’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. फिल्म से जुड़े वो पहले शख्स हैं जिन्होंने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. वरना अब तक मेकर्स की ओर से फिल्म को डिफेंड ही किया जा रहा था. डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा कि वो नयापन लाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने दादी-नानी से इस किस्म के डायलॉग सुने थे. डायरेक्टर ओम राउत का कहना था कि लोगों को रामायण समझ नहीं आती.

Advertisement

फिल्म के डायलॉग्स पर पहले लोगों ने हंगामा मचाया. उसके बाद मेकर्स को स्टेटमेंट जारी करना पड़ गया. उन्होंने कहा कि विवादास्पद डायलॉग बदलेंगे. तुरंत प्रभाव से डायलॉग्स में चेंजेस किए गए. हनुमान का ‘जलेगी तेरे बाप की’ को ‘जलेगी तेरी लंका’ कर दिया गया. जनता अभी शांत नहीं हुई थी कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया. 

इलाहाबाद हाई कोर्ट में दो PIL दायर की गई. कोर्ट ने उनके जवाब में सर्टिफिकेशन बोर्ड और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सवाल किया. कि इस फिल्म को सर्टिफिकेट देना गलती थी. Live Law के मुताबिक कोर्ट ने कहा ,

ऐसे वाकये दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. एक फिल्म में भगवान शंकर को मज़किया ढंग से भागते हुए दिखाया गया. फिल्ममेकर्स इस सब से पैसा कमा रहे हैं और अपना बिज़नेस कर रहे हैं. 

यहां बता दें कि कोर्ट ने PK फिल्म का ज़िक्र किया. जिस सीन की बात हो रही है वहां भगवान को दिखाया ही नहीं गया. इस बात पर सोशल मीडिया पर बहस भी शुरू हुई. कि कोर्ट आम आदमी की तरह बात कर रही है. हालांकि कोर्ट ने ये भी कहा कि वो किसी एक धर्म का पक्ष नहीं ले रहे. कोर्ट के दरवाज़े सभी धर्मों के लिए खुले हैं.   
 

वीडियो: आदिपुरुष का कलेक्शन गिरता ही चला जा रहा है, प्रभास की ये फिल्म वापसी नहीं कर पाएगी

Advertisement