The Lallantop

आमिर ने कहा, सलमान-शाहरुख के साथ फिल्म ज़रूर करूंगा, बस इस 1 चीज़ का इंतज़ार

Aamir Khan ने बताया, Shahrukh Khan और Salman Khan के साथ मिलकर साथ फिल्म बनाने को लेकर क्या बातें हुईं.

post-main-image
आमिर खान ने उनकी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' भी अपडेट दिया.

Aamir Khan इन दिनों Red Sea Film Festival अटेंड कर रहे हैं. जहां एक मीडिया इवेंट के दौरान उन्होंने Shahrukh Khan और Salman Khan के साथ फिल्म करने पर बात की. आमिर ने कहा कि उन तीनों सुपरस्टार्स ने एक अग्रीमेंट किया है. जिसके मुताबिक वो तीनों एक साथ फिल्म ज़रूर करेंगे.

सऊदी अरब में हो रहे रेड फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड और इंटरनेशनल स्टार्स पहुंचे हैं. यहीं एक इवेंट में आमिर खान ने अपनी फिल्मी जर्नी और आने वाली फिल्मों पर बात की. जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख, सलमान और आमिर एक फिल्म में कब साथ दिखेंगे तो उन्होंने कहा,

''छह महीने पहले मैं, शाहरुख और सलमान मिले थे. उस वक्त हमने इस बारे में बात की थी. बल्कि मैं ही वो शख्स था जिसने इस विषय पर बात करनी शुरू की. मैंने शाहरुख और सलमान से कहा कि ये बहुत दुख की बात होगी अगर हमने कभी साथ में कोई फिल्म नहीं की.''

आमिर ने बताया कि उनका ये आइडिया शाहरुख और सलमान को भी पसंद आया. अपनी उस मुलाकात के बारे में आमिर ने आगे कहा,

''मुझे लगता है शाहरुख और सलमान भी मेरी इस बात से सहमत थे. वो कह रहे थे कि हमें साथ में फिल्म ज़रूर करनी चाहिए. तो आशा है कि जल्द ही ये फिल्म होगी. मगर इस कॉम्बिनेशन को पर्दे पर लाने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की ज़रूरत होगी. तो हमें उस सही स्क्रिप्ट की तलाश है मगर हम भी उस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं जिसमें हम तीनों ही साथ दिखाई दें.''

वैसे ये पहली बार नहीं है जब आमिर ने शाहरुख और सलमान के साथ काम करने पर बात की हो. इससे पहले The Great Indian Kapil Show में भी आमिर खान बतौर गेस्ट पहुंचे थे. यहां भी उन्होंने ऑडियंस के ऐसे ही सवाल का जवाब दिया था. उस वक्त आमिर ने कहा था,

''आपकी और मेरी सोच कितनी सेम-सेम है. मैं हाल ही में शाहरुख और सलमान से मिला था. हम तीनों एक ही इंडस्ट्री में इतने सालों से हैं और ये ऑडियंस के लिए काफी गलत हो जाएगा कि करियर के इस दौरान अगर हम साथ में एक फिल्म ना करें. एक फिल्म तो बनती है.''

ख़ैर, इसी इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि उनकी 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज़ पोस्टपोन हो गई. पहले उसे दिसंबर 2024 में रिलीज़ किया जाना था. मगर अब ये अगले साल यानी 2025 के मिड में रिलीज़ की जाएगी. फिलहाल तो आमिर व्यस्त हैं 'लापता लेडीज़' के प्रमोशन में. जिसे इंडिया की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया है. 

वीडियो: Ghajini 2 को लेकर आमिर खान और Suriya को क्या चिंता है?