The Lallantop

खत्म हुई रणबीर की 'रामायण' की शूटिंग, 3 जुलाई को मेकर्स कुछ बड़ा करने जा रहे हैं

फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर ऑनस्क्रीन राम और लक्ष्मण इमोशनल होकर गले लग गए.

Advertisement
post-main-image
दो-दो ऑस्कर जीतने वाले हान्स ज़ीमर और एआर रहमान इसका म्यूजिक कम्पोज़ करेंगे.

Nitesh Tiwari की Ramayana देश की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. जैसे-जैसे समय बीत रहा, इसकी हाइप भी बढ़ती ही जा जा रही. कल जहां इसके ऑफिशियल लोगो के लॉन्च होने की जानकारी मिली. वहीं आज की ताजा अपडेट ये है कि मेकर्स ने 'रामायण- पार्ट 1' की शूटिंग भी पूरी कर ली है. फिल्म की कास्ट एंड क्रू के लिए ये काफी इमोशनल मोमेंट था. इसलिए ऑनस्क्रीन राम और लक्ष्मण बने Ranbir Kapoor और Ravi Dubey ने स्पीच दी. और फिर एक-दूसरे को गले लगा लिया.

Advertisement

इंटरनेट पर इस रैप-अप पार्टी के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें शूटिंग पूरी होने के बाद रणबीर ने एक छोटी-सी स्पीच भी दी. इसमें उन्होंने भगवान राम को अपने करियर का सबसे ज़रूरी किरदार बताया. उन्होंने कहा कि ये रोल उनके लिए हमेशा सबसे खास रहेगा. उन्होंने नितेश तिवारी, रवि, साई पल्लवी समेत फिल्म पर काम करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि किसी बड़े प्रोजेक्ट के पूरे होने पर स्पीच देना मुश्किल होता है. मगर ये इस प्रोजेक्ट की शुरुआत है.

Advertisement

03 जुलाई को ‘रामायण’ के मेकर्स फिल्म पर एक तगड़ी अपडेट देने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने देश के अलग-अलग शहरों में एक बड़ा इवेंट भी रखा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद वो फिल्म का ऑफिशियल लोगो लॉन्च करें. संभावना ये भी जताई जा रही है कि मेकर्स उस दिन फिल्म का पहला टीज़र भी रिलीज़ करें. चूंकी फिल्म की रिलीज में अभी डेढ़ साल का वक्त है. इसलिए कुछ रिपोर्ट्स टीजर रिलीज़ की खबरों को नकार रहे हैं. 3 जुलाई को क्या होने वाला है, ये तो उसी दिन पता चलेगा.

'रामायण' को भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म में से एक माना जा रहा है. मेकर्स की कोशिश है कि इस फिल्म की मदद से भारतीय सिनेमा को वैश्विक लेवल पर ले जाएं. इसके लिए देश और दुनिया के कई बड़े नाम इस फिल्म पर साथ आए हैं. 'ओपनहाइमर' और 'बैटमैन: द डार्क नाइट ट्रिलजी' के प्रोड्यूसर चार्ल्स रोवेन ने इस प्रोजेक्ट में अपना इंट्रेस्ट दिखाया है. स्टंट डायरेक्शन के लिए 'मैड मैक्स' और ‘द सुसाइड स्क्वाड’ वाले गाय नॉरिस को फिल्म से जोड़ा गया हैं. दो-दो ऑस्कर जीतने वाले हान्स ज़ीमर और एआर रहमान इसका म्यूजिक कम्पोज़ कर रहे हैं. 

जहां तक स्टारकास्ट की बात है- रणबीर, रवि और यश के अलावा इसमें साई पल्लवी, लारा दत्ता, कुणाल कपूर, विवेक ओबेरॉय और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. यश की कंपनी मॉनस्टर माइंड क्रिएशंस, नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रही है. प्राइम फोकस दुनिया की सबसे बड़ी विजुअल और स्पेशल इफेक्ट कंपनियों में से एक है. फिल्म का का पहला पार्ट 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. वहीं इसका दूसरा पार्ट 2027 में आएगा.

Advertisement

वीडियो: नितेश तिवारी की 'रामायण' में अमिताभ बच्चन क्या करने वाले हैं?

Advertisement