Ranbir Kapoor स्टारर Animal ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पीटे. इसने Sandeep Reddy Vanga को भी देश के सबसे चर्चित डायरेक्टर्स में से एक बना दिया. क्योंकि फिल्म की पॉलिटिक्स पर खूब वाद-विवाद हुआ. बावजूद इसके इस फिल्म पर दूसरी फिल्म से विजुअल्स कॉपी करने के आरोप लगे. ताजा मामले में वेटरन फिल्म डायरेक्टर Suneel Darshan ने भी इस पर दावा ठोक दिया. उनके अनुसार, 'एनिमल' 1999 में आई उनकी फिल्म Jaanwar की कॉपी है. इस फिल्म में Akshay Kumar ने लीड रोल किया था.
रणबीर कपूर की 'एनिमल' अक्षय कुमार की इस फिल्म की कॉपी है?
रणबीर की 'एनिमल' पर 'ओल्डबॉय', 'डेयरडेविल' और 'पनिशर' की नकल करने के भी आरोप लगे हैं.

बॉलीवुड बबल से हुई बातचीत में सुनील ने आरोप लगाया कि 'एनिमल' का प्लॉट 'जानवर' से मिलता-जुलता है. बावजूद इसके उन्होंने इस फिल्म पर कभी क्लेम नहीं किया. इस इंटरव्यू में सुनील से पूछा गया कि अगर उन्हें अपनी किसी पुरानी फिल्म का रीमेक बनाना हो, तो वो किस फिल्म को चुनेंगे? जवाब में सुनील ने कहा,
"मैं कैसे बनाऊं? मेरी फिल्मों की नकल इतने लोग कर चुके हैं. एक फिल्म है ‘जानवर’. 'जानवर' का इंग्लिश क्या होता है? उसकी कहानी कौन सी है? आपने 'एनिमल' देखी है ना? आपको पता है ना कौन सी कहानी है? लेकिन मैं क्लेम नहीं करता. क्योंकि उस डायरेक्टर की ट्रीटमेंट बहुत अनोखी थी. बहुत अच्छे तरीके से उसने उस फिल्म को ट्रीट किया. अगर प्रोड्यूसर ने सच्चाई को स्वीकारा होता, तो शायद और बेहतर होता."
हालांकि सुनील ने इस बात पर ज़रूर खुशी जताई कि उनकी फिल्में आज के फिल्ममेकर्स को इन्सपायर कर रही हैं. उनके मुताबिक,
"मुझे लगा कि चुप रहना ही ठीक है. क्योंकि ऐसी फिल्में पहले भी बनी हैं और बहुत बड़ी हिट हुई हैं. मुझे लगता है कि मैं लोगों को प्रेरणा दे रहा हूं. मेरी फिल्में आज भी लोगों को इंस्पायर कर रही हैं और उन्हीं से बनी फिल्में बड़ी ब्लॉकबस्टर बन रही हैं. एक हीरो हैं. बहुत बड़े स्टार हैं. उन्होंने एक ऐसी फिल्म की जो मेरी फिल्म से बहुत ज़्यादा मिलती-जुलती है. जिस राइटर से उन्होंने कहानी खरीदी, वो भी बहुत बड़ा नाम हैं. वो फिल्म भी बहुत बड़ी हिट रही. अगर आप वो फिल्म देखें, तो वो बिल्कुल मेरी फिल्म जैसी ही लगती है."
बता दें कि 'एनिमल' पर इससे पहले भी सीन कॉपी करने के आरोप लगे हैं. इंटरवल से ठीक पहले इसके हॉल-वे वाले फाइटिंग सीन को कोरियन फिल्म 'ओल्डबॉय' की नकल बताया जाता है. मार्वल फैंस इसे 'डेयरडेविल' के हॉल-वे सीक्वेंस और 'पनिशर' सीरीज के जेल ब्रेक सीन की कॉपी होने का भी दावा करते हैं.
वीडियो: एनिमल पर विकास दिव्यकीर्ति ने कॉमेंट किया, संदीप रेड्डी वांगा ने जवाब दे दिया