कुछ ऐसा ही अभी हो रहा है. ट्विटर पर हैशटैग चल रहा है #90slove
मतलब 90 के दौर की पसंद.

यहां क्लिक करें
और बाकी रेकमेंडेशन लिस्ट का भी आनंद उठाएं.
अक्षय कुमार, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी, ऋतिक रोशन और दूसरे फिल्मस्टार्स ने उस दौर की अपनी फेवरेट फिल्में क्या बताईं और उन्हें कहां देख सकते हैं, आइए हम बताते हैं.
1. कुछ कुछ होता है (1998)
प्लॉट: एक बच्ची अंजलि. उसकी मां टीना (रानी मुखर्जी). टीना गुजर जाती है. पीछे ख़त छोड़ जाती है बेटी के लिए. बेटी पढ़ती है और उसकी कही बात को मकसद बना लेती है. वो होता है अपने पिता राहुल (शाहरुख़) को उनके पुराने प्यार से मिलवाना. अंजलि (काजोल) से मिलवाना.
कहां देखें: प्राइम वीडियो
पर

'कुछ कुछ होता है' फिल्म का एक सीन
∗∗∗ काजोल ∗∗∗
2. प्यार तो होना ही था (1998)
प्लॉट: संजना का प्रेमी राहुल किसी दूसरी लड़की से प्यार करने लगता है. वह अपने प्यार को पाने के लिए अजनबी शेखर की मदद लेती है. इस बीच संजना और शेखर को ही प्यार हो जाता है.
कहां देखें: यूट्यूब पर
∗∗∗ अजय देवगन ∗∗∗
3. ज़ख्म (1998)
प्लॉट: धार्मिक दंगों में अजय की मां ज़ख्मी हो जाती हैं. जो असल में मुसलमान थीं. उनकी आखिरी इच्छा थी कि मरने पर उन्हें दफ़नाया जाए. लेकिन इस बात से कई कट्टर हिंदू भड़क उठते हैं, उनमें से एक अजय का ही छोटा भाई भी होता है.
कहां देखें: यूट्यूब
पर

'ज़ख्म' फिल्म का एक सीन
∗∗∗ अर्जुन कपूर ∗∗∗
4. मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994)
प्लॉटः बड़ा सख़्त और सीरियस आदमी है इंस्पेक्टर करण जोगलेकर (अक्षय). मशहूर गैंगस्टर गोली (शक्ति कपूर) को पकड़ना और अपने भाई की मौत का बदला लेना उसका लक्ष्य है. तभी मशहूर एक्टर दीपक कुमार (सैफ) को उसके साथ टंगा दिया जाता है, जो करण के साथ रहकर अपनी आने वाली फिल्म के रोल की तैयारी करना चाहता है.
कहां देखेंः यूट्यूब पर. नीचे लिंक.
∗∗∗ अभिषेक बच्चन ∗∗∗
5. अग्निपथ (1990)
प्लॉट: ड्रग्स का स्मगलर 'कांचा चीना' गांव के ईमानदार मास्टर दीनानाथ चौहान का मर्डर करवा देता है. उनका बेटा विजय अपने बाप का बदला लेने की कोशिश में खुद एक गैंगस्टर बन जाता है. यह फिल्म 1983 की अमेरिकी फिल्म 'स्कारफ़ेस' से इंस्पायर्ड थी.
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
पर

'अग्निपथ' फिल्म का एक सीन
∗∗∗ ऋतिक रौशन ∗∗∗
6. करण अर्जुन (1995)
प्लॉट: दुर्जन सिंह पैसे के लालच में करण, अर्जुन और उनके पिता की हत्या कर देता है. करण और अर्जुन की मां दुर्गा प्रार्थना करती है कि उसके बेटे वापस आ जाएं. प्रार्थना सुन ली जाती है और वे पुनर्जन्म लेते हैं. अब वे बदला लेंगे.
कहां देखें:
पर

'करण अर्जुन' फिल्म का एक सीन
∗∗∗ रणवीर सिंह ∗∗∗
7. जुड़वां (1997)
प्लॉट: बचपन में जुदा हुए दो जुड़वा भाई अमीर रॉकस्टार 'प्रेम' और लोकल मव्वाली 'राजा' फिर से मिलते हैं. उनकी प्रेमिकाएं और बहुत से लोग उन दोनों में कंफ्यूज़ होते रहते हैं. जब उनकी बहन किसी गुंडे के खिलाफ कोर्ट में गवाही देती है, तो उनकी फैमिली पर मुसीबत आ जाती है.
कहां देखें:
पर
8. राजा बाबू (1994)
प्लॉट: गांव के सीधे-सादे लड़के राजा को मधु से प्यार हो जाता है. मधु शहर में पली-बढ़ी अमीर घर की लड़की है. पहले तो उसे राजा से प्यार होता है. लेकिन बाद में वह उसे बहुत से लोगों के आगे गंवार कहकर नकार देती है. जिससे राजा के पिता को अपमानित महसूस होता है. इस बीच राजा के चाचा और चचेरा भाई उनकी प्रॉपर्टी हड़पने के लिए राजा के मां-बाप को किडनैप कर लेते हैं.
कहां देखें:
पर
∗∗∗ मनोज बाजपेयी ∗∗∗
उन्होंने कहा कि वे 'बैंडिट क्वीन', 'शूल', 'सत्या' और 'कौन' का नाम नहीं ले सकते, क्योंकि उन्होंने इन फिल्मों में काम किया है. इसलिए इनके अलावा उन्होंने अपनी 3 फेवरेट फिल्में बताई. उनमें एक ज़ख़्म भी थी.
9. रोजा (1992)
प्लॉट: ऋषि को कश्मीर में आतंकियों द्वारा किडनैप कर लिया जाता है. तमिलनाडू के एक गांव की सीधी-सादी लड़की रोजा अपने पति की जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश करती है.
कहां देखें: प्राइम वीडियो
पर

'रोजा' फिल्म का एक सीन
10. बॉम्बे (1995)
प्लॉट: हिंदू लड़के को मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है. लेकिन उनके लिए प्यार की राह आसान नहीं है. यहां तक कि शादी और बच्चे हो जाने के बाद भी नहीं.
कहां देखें:
पर

'बॉम्बे' फिल्म का एक सीन
∗∗∗ आयुष्मान खुराना, शकुन बत्रा ∗∗∗
11. जो जीता वही सिकंदर (1992)
प्लॉट: संजय स्कूल में पढ़ने वाला एक लापरवाह लड़का है. जब उसके बड़े भाई को चोट लग जाती है, तब उसके कंधों पर जिम्मेवारी आ जाती है - एक साइकिल रेसिंग चैंपियनशिप जीतने की, पिता और भाई का सपना पूरा करने की, कुछ अमीर लड़कों का घमंड तोड़ने की.
कहां देखें:
पर
∗∗∗ अर्जुन कपूर, कियारा आडवानी, आयुष्मान ख़ुराना, सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख ∗∗∗
12. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
प्लॉट: सीधी-सादी, संस्कारी सिमरन को यूरोप की कॉलेज ट्रिप के दौरान कूल, स्टाइलिश राज से प्यार हो जाता है. लेकिन उसके पिता उसकी शादी कहीं और पक्की कर चुके हैं. राज अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इंडिया आता है.
कहां देखें: प्राइम वीडियो
पर
∗∗∗ आयुष्मान ∗∗∗
13. रंगीला (1995)
प्लॉट: मिली का सुपरस्टार बनने का सपना पूरा हो रहा है. उसके सह-कलाकार राजकमल और उसके बचपन के दोस्त मुन्ना का उससे प्यार हो गया है. क्या मिली अमीर बन जाने के बाद मुन्ना को इग्नोर कर रही है?
कहां देखें: यूट्यूब
पर.

'रंगीला' फिल्म का एक सीन
∗∗∗ अक्षय कुमार ∗∗∗
14. संघर्ष (1999)
प्लॉट: एक सीबीआई ऑफिसर को बच्चों का क़त्ल करने वाले एक शातिर सीरियल किलर को पकड़ना है.
कहां देखें: यूट्यूब
पर

'संघर्ष' फिल्म का एक सीन
∗∗∗ अक्षय कुमार, शकुन बत्रा ∗∗∗
15. अंदाज़ अपना अपना (1994)
प्लॉट: मिडिल क्लास के दो लड़के हैं अमर और प्रेम. वे एक अमीर लड़की रवीना को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी टक्कर होती है गैंगस्टर तेजा से.
कहां देखें:
पर
∗∗∗ करण जौहर, रितेश देशमुख ∗∗∗
16. हम आपके हैं कौन (1994)
प्लॉटः प्रेम और राजेश दो भाई. माता-पिता कम उम्र में चल बसे तो चाचा कैलाश नाथ ने पाला पोसा. बहुत ही प्यारा और हंसमुख परिवार. कहानी शुरू होती है जब राजेश के लिए लड़की देखी जाती है और पसंद की जाती है कैलाश नाथ के पुराने दोस्त सिद्धार्थ चौधरी की बड़ी बेटी पूजा. शादी होती है. बाद में प्रेम को पूजा की छोटी बहन निशा से प्यार होता है. फील गुड फिल्म.
कहां देखेंः नेटफ्लिक्स
पर. या यहां यूट्यूब पर
.
17. लम्हे (1991)
प्लॉटः राजस्थान की एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाला वीरेन लंदन से लौटता है. यहां उसे मिलती है पल्लवी. वो उसके प्यार में पड़ जाता है. लेकिन पल्लवी किसी और से शादी कर लेती है. बाद में उसकी और हस्बैंड की एक एक्सीडेंट में मौत हो जाती है. पीछे रह जाती है उसकी बेटी पूजा. जो बड़ी होकर हूबहू मां जैसी दिखती है. बाद में जब वो वीरेन से मिलती है तो उससे प्यार करने लगती है.
कहां देखेंः यूट्यूब
पर.

'लम्हे' के एक दृश्य में श्रीदेवी और अनिल कपूर.
∗∗∗ सोनाक्षी सिन्हा ∗∗∗
18. आंखें (1993)
प्लॉटः हंसमुख राय के दो बड़े ही शरारती और लफंगे बेटों बुन्नू और मुन्नू की कहानी. हमेशा ऐसे ऐसे जोक करके पिता को परेशान करते हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता. लेकिन एक बार बुन्नू किसी मुसीबत में फंस जाता है, और मुन्नू की बात पर कोई यकीन नहीं करता. एक बहुत बड़ी साजिश चल रही है जिससे पूरा देश हिल जाने वाला है. इस घालमेल में गांव में रहने वाले मुन्नू, बुन्नू और हंसमुख के हमशक्लों की कहानी में एंट्री होती है.
कहां देखेंः यूट्यूब पर.
अच्छी कला की एक निशानी यह है कि वह समय के साथ निरर्थक नहीं होती. फिल्मों के साथ ही 90 के दौर के गाने भी बहुत ख़ास थे. जिन्हें आज भी लोग फुर्सत से सुनना पसंद करते हैं.
Cinema Video : वो 8 जबरदस्त कॉमेडी फिल्म जिन्हें आप घर पर ऑनलाइन देख सकते हैं