क्या आप वही हैं जो हर सोशल मीडिया डिबेट में हार जाते हैं? क्या पार्टियों में लोग आपको घास तक नहीं डालते? क्या आप बोलते नहीं, सिर्फ सुनते हैं? क्या महंगे कुर्ते और कोल्हापुरी चप्पल पहनने के बाद भी आप इंटेलेक्चुअल नहीं दिखते? तो ज़रूर आपकी तरफ से कहीं कोई कमी रह गई है. हम देते हैं आपको इंटेलेक्चुअल बनने की 10 आसान टिप्स.
1. भाषा 
सबसे जरूरी ये है कि आप बात कैसे करते हैं. जब भी मुंह खोलें, याद रहे कुछ शब्द जरूर निकालें. जैसे: 'होल आइडिया ऑफ़', 'नेक्सस', 'हेजीमनी', 'सब्जेक्टिव' और 'डाईकॉटमी'. हिंदी वाले निराश न हों. 'मार्क्स' का नाम लेते हुए 'आधार' और 'अधिरचना' जैसे शब्द चेंपते जाइए. मुद्दा कोई भी हो.
2. फ़्लर्ट के तरीके 
फ़्लर्ट करने का सबसे अच्छा तरीका होता है अगले से एक बार बात कर उसे इग्नोर करना शुरू कर देना. एक दूसरे के प्रति जितने ठंडे और भावशून्य रहेंगे, प्यार उतना ही बढ़ेगा. पर बात अगर क्रश की हो, तो उनसे एक सेमिनार या कॉन्फ्रेंस में टकरा जाएं, और कहें: 'आप! मैंने आपको पढ़ा है.'
3. आपके एक्शन 
बात करते वक़्त आप अपने हाथों को किस तरह हिलाते हैं, ये आपके इंटेलेक्चुअल लेवल को दिखाता है. बात चीत अगर बहस में बदल जाए तो दोनों हाथों का उपयोग करें.
4. सिगरेट जरूर पिएं 
वैसे गांजा आदर्श है. पर आप गांजा पीते हुए फोटो नहीं खिंचवा सकते. इसलिए सिगरेट पिएं. सिगरेट में जितने कम फ़िल्टर, उतने बड़े ज्ञानी हुए आप. उम्र और अनुभव के साथ आपका टेस्ट बेहतर हो जाता है और आप खुद अपनी सिगरेट रोल करने लगते हैं. या फिर पाइप पीने लगते हैं. अगर आपकी फेसबुक प्रोफाइल फोटो में आप सिगरेट पी रहे हैं तो आपके बनाए गए 'पोएट्री ईवनिंग' और 'पब्लिक मीटिंग' वाले इवेंट्स को पब्लिक ज्यादा सीरियसली लेगी. ध्यान रहे फोटो में धुंए का छल्ला जरूर आए.
5. फोटो खिंचवाते वक़्त कैमरे की ओर न देखें 
बात फोटो की हो रही है तो बता दें कि अच्छी तस्वीरें देख दूसरे इंटेलेक्चुअल आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं. वरना आपको पूरी जिंदगी उनका फॉलोवर बने रहना पड़ता है. आदर्श फोटो के लिए कभी लैंप के बगल में बैठें, कभी किताब खोल अपने स्टडी में, कभी खिड़की से बाहर ताकें. या फिर चांदनी चौक जैसे इलाकों में फोटो खींचते हुए एक फोटो खिंचवा लें.
6. अपने ही पेन से लिखें 
आपके पास एक फाउंटेन पेन होगा, महंगा वाला. जिसमें आप काली इंक भरेंगे क्योंकि ब्लू इज टू मेनस्ट्रीम. उस पेन को हर जगह यूज करें. डेट हो या ग्रुप डिनर, होटल का बैरा जब फीडबैक फॉर्म के साथ आपको पेन दे, आप जवाब में कहें, 'नो थैंक्स, आई विल यूज माय ओन पेन.' इससे जेब में 10-10 रुपल्ली के पेन रखने वालों को शर्मिंदा करने का आपका मिशन पूरा होगा.
7. यूनिफार्म दुरुस्त रखें 

याद रहे, कपड़े कितने भी नए हों, उन्हें ब्लीच में धो कर धूप में सुखा कर ही पहनें. बाल घुटा लें, या बढ़ा लें. उम्र से पहले सफ़ेद होने दें. न हो रहे हों तो ब्लीच कर लें. आप औरत हैं तो बड़े झुमके और मोटा काजल जरूर लगाएं.
8. लॉस्ट रहें 
याद रहे, आपको खोया-खोया रहना है. लोगों की बातों पर ध्यान न दें. कोई आपसे बताए कि UCB में 60% ऑफ सेल है, तो आप पूछें, 'ये UCB क्या होता है?' इस तरह की इमेज बनाना काफी काम आता है जब आपको उधार चुकाना हो.
9. 'लुक' देते रहें 
एक एक्सप्रेशन तय कर लें. उन पलों के लिए जब आप डिबेट में हार रहे हों. और निरुत्तर हो रहे हों. ऐसे में खुद बेवकूफ दिखने के बजाय ऐसा लुक दें कि आप अगले को बेवकूफ समझ रहे हों.
10. यहां पाए जाते हैं आप 
आप कॉफ़ी हाउस में पाए जाते हैं. ब्लैक चाय, ब्लैक कॉफ़ी पीते हैं. बातें कैसी करनी हैं, इसके लिए पॉइंट 1 पढ़ें. हर ऑडिटोरियम और कॉन्फ्रेंस हॉल की 'मेलिंग लिस्ट' में आपका नाम होना चाहिए. आपको सेमिनारों में तब तक बिन बुलाए मेहमान की तरह जाना है जब तक आप विजिटर से गेस्ट न बन जाएं.