बलिया के टुटुआरी गांव में स्वच्छ भारत मिशन का हाल देखिए.
बलिया के इस गांव में विकास पहुंचा जरूर है, लेकिन हुआ नहीं है.
दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पहुंच चुकी है उत्तर प्रदेश के बलिया में. वही बलिया जहां से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर 8 बार संसद पहुंच चुके हैं. 2014 में भारतीय जनता पार्टी के भरत सिंह चुनाव जीते थे. इस बार भाजपा ने उनकी जगह भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को टिकट दिया है. सपा-बसपा गठबंधन ने सनातन पांडेय को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बलिया से जन अधिकार मंच के प्रत्याशी अमरजीत यादव को समर्थन दिया था लेकिन उनका पर्चा खारिज हो गया. जिसके बाद कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय को समर्थन देने का ऐलान किया. हम इस समय बलिया के टुटुआरी गांव में है. हमारे साथ कुछ स्थानीय लोग हैं. हमने लोगों से बात की. देखिए वीडियो.