The Lallantop
Logo

पद्मश्री और अर्जुन अवार्डी लिंबा राम को जानकार भी आप अब पहचान नहीं पाएंगे

तीर से उड़ती चिड़िया मारकर खाने वाले भील अब इलाज को तरस रहे हैं.

लिंबा राम- जिनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड और कई पदक हैं, इस वक्त एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारी से जूझ रहे हैं. और इलाज करवाने के लिए इनके पास पैसे भी नहीं हैं. एक आदिवासी जो ओलंपिक्स में भारत की तरफ से पहला व्यक्तिगत कांस्य पदक पाते-पाते रह गए थे, आज डॉक्टर्स शक जता रहे हैं कि शायद वो पार्किंसन रोग से पीड़ित हों. लचर व्यवस्था के कारण वो अपना इलाज कराने में नाकाम हैं.