The Lallantop

वायनाड उपचुनाव रिजल्ट: प्रियंका गांधी ने जीता चुनाव, CPI-NDA के उम्मीवार आसपास भी नहीं

Wayanad by-poll election Results 2024: Priyanka Gandhi ने चुनाव में जीत दर्ज की है. वायनाड लोकसभा सीट Rahul Gandhi के सीट छोड़ने से खाली हुई थी, जो वर्तमान में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.

Advertisement
post-main-image
प्रियंका गांधी चुनाव जीत चुकी हैं. (फ़ोटो - PTI)

केरल उपचुनाव के रिज़ल्ट आ गए हैं. यहां वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जीत दर्ज की है. उन्हें 6,22,338 वोट मिले हैं. वो LDF से CPI(M) के कैंडिडेट सथ्यान मोकेरी (Sathyan Mokeri) से 4,10,931 वोटों से आगे रहीं. वहीं, BJP नेतृत्व वाले NDA की नव्या हरिदास (Navya Haridas) दोनों से बहुत पीछे रहीं. उन्हें 1,09,939 वोट मिले हैं.

Advertisement

इस जीत के बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता को धन्यवाद दिया है. X पर पोस्ट कर उन्होंने कहा,

आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं अभिभूत हूं. मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ आप वास्तव में महसूस करें कि ये जीत आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है, वो आपकी आशाओं और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है. मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं!

Advertisement

बता दें, वायनाड लोकसभा सीट राहुल गांधी के सीट छोड़ने से खाली हुई थी, जो वर्तमान में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि इस उपचुनाव में अगर प्रियंका की जीत होती है, तो संसद में वायनाड से दो-दो सांसद होंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में इस सीट से राहुल गांधी को जीत मिली थी. राहुल को वायनाड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर भी जीत मिली थी.

नियमों के मुताबिक, वो एक ही क्षेत्र के सांसद हो सकते हैं. इसलिए उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी. लोकसभा चुनाव, 2024 में वायनाड से राहुल गांधी ने CPI के एनी राजा और BJP के ‘के सुरेंद्रन’ को हराया था. राहुल को कुल 6,47,445 वोट मिले थे. उन्हें 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत मिली थी. दूसरे स्थान पर एनी राजा रहे थे.

ये भी पढ़ें - Maharashtra Election Results Live Updates यहां और Jharkhand Election Result 2024 Live Updates यहां देख सकते हैं

Advertisement

बताते चलें, BJP कैंडिडेट नव्या हरिदास कोझिकोड नगर निगम में दो बार की पार्षद और म्युनिसिपल हाउस में BJP पार्षद दल की नेता हैं. वो BJP महिला मोर्चा की राज्य महासचिव भी हैं.

वीडियो: प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान क्या बाहर खड़े थे Kharge?

Advertisement