The Lallantop
  • Home
  • India
  • Maharashtra Chunav result Live Which Party Gains from Increased Voter Turnout

Maharashtra Election Results: BJP गठबंधन को प्रचंड बहुमत, शिंदे बोले- तीनों पार्टियां मिलकर CM तय करेंगी

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर BJP के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की एकतरफा जीत हुई है. उसे 234 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि Congress के नेतृत्व वाला महाविकास अघाड़ी गठबंधन 48 सीटें जीतता नजर आ रहा है. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि गठबंधन की तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और NCP (अजित पवार) शामिल हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में Congress, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और NCP(शरद पवार) शामिल हैं. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से जुड़ी पल-पल की खबरें यहां मिलेंगी, तो फिर जुड़े रहिए लल्लनटॉप के इस लाइव ब्लॉग के साथ. 

अभय शर्मा
12:14 PM
नवंबर 25 2024
महाराष्ट्र विधानसभा रिजल्ट 2024 (फोटो-आजतक)
LIVE UPDATES
7:18 PM
नवंबर 23, 2024

Maharashtra Chunav Parinam Live: चाचा की पार्टी ने भतीजे को हरा दिया, राज ठाकरे के बेटे की करारी हार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माहिम सीट पर तीन-तरफा मुकाबला देखने को मिला. इस सीट पर MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे मैदान में थे. वहीं उनके सामने यहां से शिवसेना (शिंदे गुट), शिवसेना (उद्धव गुट) ने भी अपने कैंडिडेट उतारे थे. अंत में इस सीट पर उद्धव गुट के महेश सावंत को जीत हासिल हुई. यानी अमित ठाकरे के चाचा उद्धव ठाकरे की पार्टी ने उन्हें परास्त कर दिया. लेकिन यही नहीं, अमित को इस सीट पर एक और पार्टी से भी हार मिली मिली. आगे नतीजे पढ़कर आप हमारी बात समझ जाएंगे.

दरअसल, नतीजों में उद्धव गुट के महेश सावंत को 50,213 वोट मिले हैं. वहीं शिंदे गुट के सदा सरवणकर को करीब 48,897 वोट मिले हैं, जबकि अमित ठाकरे तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 33,062 वोट मिले हैं. यानी वो ये मुकाबला करीब 17 हजार वोटों से हार गए हैं.

पर राज ठाकरे की पार्टी आदित्य को नहीं रोक सकी

उधर, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट 8,408 वोटों से जीत ली है. आदित्य को 60,606 वोट मिले, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा को 52,198 वोट ही मिल सके. वहीं, राज ठाकरे की पार्टी MNS के प्रत्याशी संदीप देशपांडे को 18,858 वोट मिले हैं.

3:46 PM
नवंबर 23, 2024

Maharashtra Election Results Live: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का चुनाव में प्रदर्शन कैसा रहा?

NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी इस बार भी चुनाव मैदान में थे. मुंबई की वांद्रे ईस्ट विधानसभा सीट पर NCP (अजित पवार) के उम्मीदवार के तौर पर. यहां जीशान सिद्दीकी और शिवसेना (उद्धव) के कैंडिडेट वरुण सरदेसाई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अंत में सीट वरुण की झोली में गई. वरुण ने जीशान को 11 हजार 365 वोटों से हरा दिया है.

18वें राउंड तक वरुण इस सीट पर 9,805 वोटों से बढ़त बनाए हुए थे. 19वें और आखिरी राउंड तक ये लीड 11 हजार के पार पहुंच गई. वरुण को कुल 57 हजार 708 वोट मिले. वहीं जीशान सिद्दीकी को 46 हजार 343 वोट मिले.

वांद्रे ईस्ट सीट पर तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तृप्ति बाला सावंत रहीं. उन्हें 18वें राउंड तक 15 हजार 936 मिले थे. वहीं चौथे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार कुणाल सरमलकर रहे. उन्हें 18वें राउंड तक कुल 8,455 वोट मिले.  

मुंबई की वांद्रे पूर्व सीट पर महाराष्ट्र की दूसरी सीटों की तरह ही 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस बार के चुनाव में वांद्रे पूर्व से कुल 15 कैंडिडेट मैदान में उतरे थे. लंबे समय तक कांग्रेस में रहे दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को चुनाव प्रचार में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के कैंडिडेट वरुण सरदेसाई ने सीधे निशाने पर लिया था.

इस सीट पर चुनाव प्रचार काफी हाईटेक रहा था. सरदेसाई ने जीशान सिद्दीकी पर क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहने और गद्दारी का आरोप लगाया था. तो वहीं पिता की हत्या के बाद जीशान सिद्दीकी सिंपैथी की लहर पर थे.

ये भी पढ़ें:- सांस रोकने वाला मुकाबला ओवैसी के कैंडिडेट का निकला

3:27 PM
नवंबर 23, 2024

Maharashtra Chunav Parinam Live: आखिर क्यों महिलाओं ने BJP गठबंधन को बंपर वोट दिया? और पलट गया इलेक्शन

महाराष्ट्र के इस चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की जीत के पीछे सबसे बड़ी वजह महिला वोटर्स को माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि अधिकांश महिलाओं ने BJP गठबंधन के पक्ष में अपना मत दिया है. ऐसा उन्होंने क्यों किया इसके पीछे की वजह एकनाथ शिंदे सरकार की योजनाएं बताई जा रही हैं. शिंदे सरकार ने महिला सशक्तिकरण योजना का विस्तार किया, जिसमें महिलाओं की शिक्षा और कौशल विकास के लिए उन्हें वित्तीय प्रोत्साहन दिया गया.

'लाडकी बहिन योजना' इस सरकार की ट्रेड मार्क स्कीम बन गई. इस स्कीम के तहत सरकार हर परिवार की महिला मुखिया को प्रतिमाह 1500 रुपये दे रही है. चुनाव के तुरंत पहले सरकार ने एक और एलान कर दिया. कहा कि इस रकम को 2500 तक कर दिया जायेगा. शिंदे सरकार ने वादा किया कि अगर वे फिर से जीत कर आएंगे तो हर परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2500 रूपये दिए जाएंगे.

महिला वोटरों पर शिंदे सरकार का फोकस रंग लाया. इस चुनाव में महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान करने निकलीं. खासकर ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में बड़ी संख्या में महिलाएं वोट देने निकलीं.

चुनाव के नतीजे भी बताते हैं कि महिलाओं ने बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को जमकर वोट किया. यही वजह रही कि जिन सीटों पर महाविकास अघाडी महायुति को कांटे की टक्कर दे रही थी, वहां भी महायुति ने महिला वोटरों के दम पर बंपर जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें:-राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को शिवसेना उम्मीदवार की जिद ले डूबी

3:06 PM
नवंबर 23, 2024

Maharashtra Chunav Parinam Live: महाराष्ट्र में इन मुद्दों ने महायुति को दिला दी बंपर जीत?

महाराष्ट्र में महायुति के इन मुद्दों ने गेम पलट दिया? 
1. बंटेंगे तो कटेंगे से हिदुत्व का ध्रुवीकरण
2. माधव कार्ड से OBC को साधने की कवायद 
3. 'लाडकी बहिन योजना' से महिला वोटर्स को लुभाया 
4. दलितों को दोबारा साथ लाने पर फोकस किया 
6. कपास-प्याज-सोयाबीन-हल्दी की कीमतों के मुद्दे को साधा

2:53 PM
नवंबर 23, 2024

Maharashtra Election Results 2024: स्वरा भास्कर के पति भी चुनाव लड़ रहे थे, क्या नतीजा रहा?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट पर NCP (शरद पवार) के नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद पीछे चल रहे हैं.

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की मानें तो 19 राउंड की काउंटिंग के बाद फहाद अहमद NCP की सना मलिक से 3378 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इसके बाद अब एक भी राउंट की काउंटिंग नहीं बची है.

सना मलिक महाराष्ट्र के कद्दावर नेता नवाब मलिक की बेटी हैं. 19 राउंड की काउंटिंग के बाद फहाद अहमद के खाते में 45963 वोट हैं. जबकि सना मलिक के खाते में 49341 वोट हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आचार्य नवीन 28362 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

2:30 PM
नवंबर 23, 2024

Maharashtra Results 2024 Live: इस एक्टर के इंस्टाग्राम पर 56 लाख फ़ॉलोअर्स, पर अब तक वोट मिले केवल 140

बॉलीवुड के एक्टर हैं एजाज खान. बिग बॉस में फाइनल तक भी पहुंचे थे. महाराष्ट्र की वर्सोवा सीट से आजाद समाज पार्टी के टिकट पर मैदान में थे. इनके इंस्टाग्राम पर 56 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. लेकिन गजब की बात है कि 19 राउंड की मतगणना होने के बाद भी उन्हें अब तक केवल 140 वोट ही मिले हैं.

इस सीट पर शिवसेना उद्धव ठाकरे के नेता हारुन खान नंबर एक पर चल रहे हैं. उन्हें अब तक 58047 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर हैं बीजेपी की भारती लावेरकर, जो 9521 वोट से पीछे चल रही हैं. 

1:09 PM
नवंबर 23, 2024

Maharashtra Chunav Parinam Live: रितेश देशमुख के दोनों भाइयों का क्या हाल है?

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे और फिल्म एक्टर रितेश देशमुख के दो भाई भी विधानसभा चुनाव में मैदान में हैं. दोनों ही देशमुख परिवार का गढ़ माने जाने वाले लातूर जिले से चुनाव लड़ रहे हैं. अमित देशमुख लातूर शहर सीट से कांग्रेस के टिकट पर उतरे थे.

ताजा नतीजों के मुताबिक वो छह हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर दूसरे नंबर पर अर्चना पाटिल हैं, जो बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं.    

रितेश के दूसरे भाई धीरज देशमुख लातूर ग्रामीण से मैदान में हैं. वो तीन हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के रमेश कराड आगे हैं. 

12:25 PM
नवंबर 23, 2024

Maharashtra Results 2024 Live: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का क्या हाल?

मुंबई की वांद्रे ईस्ट विधानसभा सीट पर राकांपा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी चौथे चरण के अंत में 5,237 वोटों से पीछे. यहां से शिवसेना के वरुण सतीश सरदेसाई आगे चल रहे हैं.

मुंबई की वांद्रे पूर्व सीट पर महाराष्ट्र की दूसरी सीटों की तरह ही मुंबई की चेंबूर सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस बार के चुनाव में वांद्रे पूर्व से कुल 15 कैंडिडेट मैदान में उतरे थे. लंबे समय तक कांग्रेस में रहे दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को चुनाव प्रचार में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के कैंडिडेट वरुण सरदेसाई ने सीधे निशाने पर लिया था.

इस सीट पर चुनाव प्रचार काफी हाईटेक रहा था. सरदेसाई ने जीशान सिद्दीकी पर क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहने और गद्दारी का आरोप लगाया था. तो वहीं पिता की हत्या के बाद जीशान सिद्दीकी सिंपैथी की लहर पर थे.

 

11:52 AM
नवंबर 23, 2024

Maharashtra Election Results 2024: आदित्य ठाकरे 600 वोट से पीछे

वर्ली सीट पर पूर्व CM उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा से 600 वोट से पीछे चल रहे हैं।

11:24 AM
नवंबर 23, 2024

Maharashtra Results 2024 Live: महायुति 223 सीटों पर आगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. महायुति इस समय 223 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 53 सीटों पर आगे है.

  • Home
  • India
  • Maharashtra Chunav result Live Which Party Gains from Increased Voter Turnout

Maharashtra Election Results: BJP गठबंधन को प्रचंड बहुमत, शिंदे बोले- तीनों पार्टियां मिलकर CM तय करेंगी

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर BJP के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की एकतरफा जीत हुई है. उसे 234 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि Congress के नेतृत्व वाला महाविकास अघाड़ी गठबंधन 48 सीटें जीतता नजर आ रहा है. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि गठबंधन की तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और NCP (अजित पवार) शामिल हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में Congress, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और NCP(शरद पवार) शामिल हैं. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से जुड़ी पल-पल की खबरें यहां मिलेंगी, तो फिर जुड़े रहिए लल्लनटॉप के इस लाइव ब्लॉग के साथ. 

अभय शर्मा
12:14 PM
नवंबर 25 2024
महाराष्ट्र विधानसभा रिजल्ट 2024 (फोटो-आजतक)
LIVE UPDATES

Advertisement