The Lallantop

नीतीश कुमार गांधी मैदान में 10वीं बार लेंगे शपथ, प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी समेत ये बड़े नाम होंगे शामिल

Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री Narendra Modi, Amit Shah, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

Advertisement
post-main-image
नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. (इंडिया टुडे)

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 20 नवंबर को 11.30 बजे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इसके लिए गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में भव्य समारोह आयोजित किया गया है. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत 16 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. वहीं कुल 18 मंत्रियों के शपथ लेने की बात सामने आ रही है. इसमें मुख्यमंत्री समेत जदयू के 7, बीजेपी के 8, लोजपा (रामविलास), रालोमो और हम के 1-1 मंत्री हो सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी से मंगल पांडे, नितिन नवीन, रेणु देवी, संजय सरावगी, रमा निषाद और कृष्ण कुमार ऋषि शपथ लेंगे. वहीं जदयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेसी सिंह और जमा खान मंत्री बनेंगे. लोजपा (रामविलास) से राजू तिवारी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से संतोष कुमार सुमन और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से स्नेहलता कुशवाहा के शपथ लेने की खबर है.

पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10.45 मिनट पर हेलिकॉप्टर से सीधे गांधी मैदान पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे से समारोह शुरू हो जाएगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े बीजेपी नेता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही 16 राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह में शिरकत करेंगे.

Advertisement

इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मेघालय सीएम के कॉनराड संगमा, ओडिशा के चीफ मिनिस्टर मोहन चरण मांझी, गुजरात सीएम के भूपेंद्र पटेल, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा और मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह शामिल हैं.

गांधी मैदान में 2 मंच, मुख्य मंच पर सीएम की शपथ

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधी मैदान में दो मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर नीतीश कुमार शपथ लेंगे. इसी मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बैठेंगे. इसी मंच पर शपथ लेने वाले मंत्री भी बैठेंगे. 

मुख्य मंच के ठीक बगल में दूसरा मंच बनाया गया है. इस पर शपथ समारोह के लिए बुलाए गए खास लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. मंच के आसपास बैरिकेडिंग लगाई गई है. विशेष अतिथियों के लिए स्पेशल रास्ता बनाया गया है. दोनों मंच पर 150 लोग बैठेंगे.

Advertisement

वीडियो: राजधानी: नीतीश ने बिहार के बॉस होने का दिया संकेत, शपथ के पहले गांधी मैदान का किया दौरा

Advertisement