The Lallantop

परिवार में विवाद के बीच लालू यादव बोले, 'तेजस्वी भविष्य का नेता, वही पार्टी चलाएगा'

RJD ने बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस बैठक में राजद सुप्रीमो Lalu Yadav ने Tejashwi Yadav के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. बैठक में तेजस्वी को सर्वसम्मति से राजद के विधायक दल का नेता चुना गया.

Advertisement
post-main-image
लालू यादव की मौजूदगी में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया. (एक्स)

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने परिवार में छिड़े घमासान के बीच छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व पर मुहर लगाई है. राजद के विधायकों की बैठक में तेजस्वी को विधायक दल का नेता चुना गया. बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बावजूद लालू यादव ने तेजस्वी का समर्थन किया. और उन्हें 'भविष्य का नेता' बताया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पटना में 17 नवंबर को राजद के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें 25 जीते विधायकों के अलावा हारे हुए 119 प्रत्याशी भी शामिल हुए. इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रही. बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा. फिर विधायक आलोक मेहता ने औपचारिक रूप से बैठक में प्रस्ताव पास किया जिसे आम सहमति से पारित कर दिया गया.

तेजस्वी ही पार्टी चलाता आया है, आगे भी वही चलाएगा

तेजस्वी यादव ने बैठक में पहले तो पार्टी का नेता पद छोड़ने की बात की. उन्होंने जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने का जिक्र करते हुए कहा,

Advertisement

 हम उन्हें रखना चाहते थे तो उनको हटाने के लिए मुहिम चलाई गई. जो मेरे साथ रहता है उसे हटाने की प्रायोजित मुहिम चलाई जाने लगती है. हमें पार्टी के काम में आजादी चाहिए. 
 

इशारों-इशारों में तेजस्वी 'रोहिणी आचार्य प्रकरण' का नाम लिए बिना विधायकों को संबोधित कर रहे थे. नेता पद छोड़ने की इच्छा जताने पर सभी विधायक और नेता विरोध करने लगे. इसके बाद लालू यादव ने कहा,

 तेजस्वी बहुत मेहनत कर रहा है. वही पार्टी चलाता आया है, आगे भी तेजस्वी ही चलाएगा. फिर सभी शांत हुए.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने विधायक दल की बैठक में कहा कि जो चुनाव परिणाम आए हैं, उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने बताया,

 चुनाव की समीक्षा में हमने एक-एक सीट का फीडबैक लिया. कम अंतर से हारी सीटों के बारे में पूछा. हमने अपने प्रत्याशियों  और कार्यकर्ताओं से यह जांचने के लिए कहा कि क्या ईवीएम के वोट और उनके आकलन में अंतर है? अगर कोई सबूत हैं तो हम कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लडेंगे.

ये भी पढ़ें - देर रात चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली तलब: ललन सिंह-संजय झा की अमित शाह से 'सरकार' वाली निर्णायक बैठक!

तेजस्वी यादव पिछले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे. किसी भी पार्टी को सदन में विपक्ष का नेता बनाने के लिए विधानसभा की कुल सीटों के कम से कम 10 प्रतिशत सीटों की आवश्यकता होती है. बिहार विधानसभा में 243 सदस्य हैं. इस लिहाज से नेता विपक्ष के लिए कम से कम 24 सदस्यों की जरूरत होगी. राजद इस चुनाव में मामूली अंतर से नेता विपक्ष का पद बचा पाई है, क्योंकि पार्टी के सिर्फ 25 विधायक जीते हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: रोहिणी आचार्य के आरोपों पर तेजस्वी यादव चुप क्यों हैं?

Advertisement