The Lallantop

नीतीश कुमार दसवीं बार बने मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी ली शपथ

नीतीश कुमार ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. उनके बाद सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने मंत्री पद की शपथ ली है.

Advertisement
post-main-image
नीतीश कुमार ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. (ANI)

नीतीश कुमार ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. नीतीश कुमार के साथ-साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांधी मैदान पहुंचे हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के बाद मंगल पांडे, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव, दिलीप जायसवाल और अशोक चौधरी को एक साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. ये सभी लोग नीतीश कुमार की पिछली कैबिनेट में भी मंत्री रहे थे. दिलीप जायसवाल ने बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मंत्री पद छोड़ दिया था. 

इनके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने धमदाहा से विधायक और पूर्व मंत्री लेशी सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन, बहादुरगंज से विधायक और पूर्व मंत्री मदन सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और दानापुर से विधायक रामकृपाल यादव, बांकीपुर से विधायक, पिछली सरकार में मंत्री नितिन नबीन और भोरे से विधायक, पिछली सरकार में मंत्री रहे सुनील कुमार और बछवाड़ा से विधायक सुरेंद्र मेहता को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

Advertisement

नीतीश कुमार के पिछले कैबिनेट में एकमात्र मुस्लिम मंत्री जमा खान ने एक बार फिर से मंत्री पद की शपथ ली है. वहीं आरा सदर से बीजेपी विधायक संजय सिंह टाइगर, मधुबनी के खजौली सीट से बीजेपी विधायक अरुण प्रसाद, मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा सीट से विधायक रमा निषाद और पश्चिम चंपारण के नौतन विधानसभा सीट से चौथी बार के बीजेपी विधायक नारायण प्रसाद ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. 

इनके अलावा बीजेपी के एमएलसी प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, महुआ सीट से लोजपा (रामविलास) के संजय सिंह और बखरी सुरक्षित सीट से विधायक संजय कुमार पासवान, जमुई सीट से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश और वैशाली जिले की पातेपुर सुरक्षित सीट से विधायक लखेंद्र कुमार को भी नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में जगह मिली है. 

नीतीश कुमार कैबिनेट में कुल 26 नेताओं को मंत्री बनाया गया है. इनमें बीजेपी के 14, जदयू के 8, लोजपा (रामविलास) के 2, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के 1 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कोटे से 1 मंत्री बने हैं. 26 मंत्रियों में से रालोमो कोटे के दीपक प्रकाश किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक को विधान परिषद में लाया जाएगा.

Advertisement

वीडियो: राजधानी: नीतीश कुमार ने अमित शाह के सामने क्या शर्त रख दी?

Advertisement