बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections) में 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग है. वहीं तमाम पार्टियों ने अब दूसरे चरण की सीटों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में एनडीए गठबंधन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में रैली (PM Modi in Bhagalpur) की. भागलपुर जिले में 7 विधानसभा सीटें हैं. 2020 के चुनावों में एनडीए ने 7 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों और विपक्ष की लामबंदी के बीच एनडीए चाहेगी कि कम से कम 2020 वाला प्रदर्शन बरकरार रखा जाए. तो समझते हैं क्या कहा पीएम मोदी ने भागलपुर में, और कैसे उन्होंने एनडीए के पक्ष में वोटर्स को रिझाने की कोशिश की.
'महागठबंधन में दरार से लेकर जंगलराज तक', पीएम मोदी ने भागलपुर में साधा विपक्ष पर निशाना
PM Modi ने Bhagalpur Rally में कई बार Mahagathbandhan में बिखराव का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने जनता से इंफ्रास्ट्रक्चर और पलायन रोकने को लेकर कई वादे किए.


पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में उत्तर में बहने वाली गंगा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश भर में दो जगहें ही ऐसी हैं जहां गंगा उत्तर की ओर बहती हैं. पहला है बनारस, दूसरा है भागलपुर. ये कहकर पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस से भागलपुर को जोड़कर एक लगाव दिखाने की कोशिश की.
इसके बाद उन्होंने विपक्ष में बिखराव को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि शहर भर में जहां भी आरजेडी के पोस्टर लगे हैं, लेकिन उनमें कांग्रेस के नेताओं की तस्वीर नहीं है. उन्होंने कांग्रेस की रैली का जिक्र करते हुए कहा कि यही कांग्रेस की रैली में होते दिख रहा है. कांग्रेस वाले अपनी रैलियों में आरजेडी का नाम तक नहीं लेते. पीएम ने कहा कि आरजेडी को छोटा समझने वाली कांग्रेस को कट्टा दिखा कर आरजेडी ने उनसे सीएम फेस छीन लिया.
पीएम मोदी से लेकर एनडीए के तमाम नेता इस चुनाव के प्रचार में लगातार ‘जंगलराज’ शब्द का जिक्र करते रहते हैं. पीएम ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी वाले जंगलराज की पाठशाला में पढ़े हैं. बता दें कि इस शब्द का इस्तेमाल कर एनडीए लगातार आरजेडी पर हमलावर है. पीएम ने कहा,
जंगलराज की जिस पाठशाला में आरजेडी वाले पढ़े हैं, वहां अ से अपहरण और अत्याचार ही पढ़ाया जाता है. आरजेडी के लोग फ से फिरौती, र से रंगदारी और प से परिवारवाद सिखाया जाता है.
पीएम ने भागलपुर दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि आरजेडी ने जहां जातीय दंगे करवाए, वहीं कांग्रेस ने मजहबी दंगे करवाए. पीएम ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस की इन्हीं नीतियों के कारण यहां का युवा पलायन करने को मजबूर है.
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने का काम कर रही है. अगर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा तो यहां टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल से लेकर तमाम उद्योग लगेंगे. उन्होंने लोगों से एनडीए के कार्यकाल में शुरू हुए प्रोजेक्ट्स का जिक्र कर कहा कि उनकी सरकार आगे भी सड़क बनाती रहेगी.
(यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Phase 1: दोपहर तक 42.31% मतदान हुआ, गोपालगंज में सबसे अधिक, पटना में सबसे कम वोटिंग)
अवैध घुसपैठियों का जिक्रपीएम ने अपने भाषण में कहा कि उनकी उनकी (कांग्रेस-आरजेडी) सरकार राजनीतिक लाभ के लिए माओवादियों को बढ़ावा देती आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकारें अपहरण करने वालों के सिर पर हाथ रखती थीं. और अब वो घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं. पीएम ने लोगों से वोट की अपील की और कहा कि एनडीए को वोट देने पर इन सभी समस्याओं का समाधान उनकी सरकार करेगी.
वीडियो: राजधानी: बिहार में तेजस्वी का 'कन्फ्यूजन' वाला दांव, मोदी-नीतीश पर पड़ेगा भारी?

















.webp)

