The Lallantop

Nabinagar Election Result 2025 Live: ‘ठाकुर का कुआं’ कविता सुन भड़के आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद का क्या हुआ?

नबीनगर सीट से RJD के आमोद कुमार सिंह ने बढ़त बनाई हुई है. JDU के चेतन आनंद अभी पिछड़ गए हैं. चेतन आनंद बाहुबली आनंद मोहन के बेटे हैं.

Advertisement
post-main-image
आनंद मोहन और उनके बेटे चेतन आनंद

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. उस सीट का हाल जान लेते हैं. जहां बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद चुनावी मैदान में उतरे हैं. यानी कि नबीनगर विधानसभा सीट. ये औरंगाबाद ज़िले में है. ECI के मुताबिक, 10 राउंड की काउंटिंग के बाद RJD के आमोद कुमार सिंह लीड कर रहे हैं. वो JDU के चेतन आनंद से 1,146 वोटों से आगे चल रहे हैं. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के विनोद कुमार हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
2020 के विधानसभा चुनाव में क्या हुआ था? 

विधानसभा चुनाव 2020 में RJD के विजय कुमार सिंह नबीनगर सीट पर जीते थे. उन्हें 64,943 वोट मिले थे. उन्होंने 2 बार के विधायक JDU के वीरेंद्र कुमार सिंह को हरा दिया था. 

2015 के विधानसभा चुनाव में क्या हुआ था? 

2015 में नबीनगर विधानसभा सीट पर JDU के वीरेंद्र कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 42,035 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 31% था. 

Advertisement
खास बातें 

नबीनगर विधानसभा सीट काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आती है. नबीनगर में JDU के चेतन आनंद और RJD के आमोद कुमार सिंह मुकाबले में आमने-सामने हैं.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अनुग्रह नारायण सिन्हा भी इसी नबीनगर सीट से चुनाव जीतते रहे हैं.

अब तक यहां कुल 18 चुनाव हो चुके हैं. इसमें एक उपचुनाव शामिल है. इस सीट पर शुरुआती दशकों में कांग्रेस का वर्चस्व रहा. कांग्रेस ने यहां 8 बार जीत हासिल की. उसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 3, जनता दल (यू) ने 2, और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी तथा बिहार पीपुल्स पार्टी ने एक-एक बार जीत दर्ज की. 

Advertisement
राजपूत जाति का है प्रभाव 

नबीनगर सीट पर राजपूत समुदाय के वोटरों का प्रभाव रहा है. अनुसूचित जाति के मतदाताओं की हिस्सेदारी भी करीब 24.25% है, जबकि मुस्लिम मतदाता लगभग 5.4% हैं. अतिपिछड़े जाति समूह की संख्या भी ठीक-ठाक है. RJD ने इस बार अतिपिछड़े समुदाय से आने वाले अमोद कुमार चंद्रवंशी को टिकट दिया है. वहीं JDU ने बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद पर दांव लगाया है. चेतन 2020 में राजद के टिकट पर  शिवहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. 

राजपूत समुदाय से आने वाले निर्दलीय उम्मीदवार लव कुमार सिंह ने चेतन आनंद की परेशानी बढ़ा दी है. अगर वो राजपूत वोट में सेंध लगाते हैं, तो चेतन का खेल खराब हो सकता है. जैसा होता दिख भी रहा है. इसके अलावा, बसपा प्रत्याशी विनोद कुमार भी दलित जातियों के वोट में सेंधमारी कर सकते हैं. 

वीडियो: Bihar Chunav Results 2025: रुझान देख जेडीयू नेता अनंत सिंह के घर बना जश्न का माहौल

Advertisement