बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result 2025) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कई लोगों की निगाहें दरभंगा जिले की अलीनगर (Alinagar) सीट पर टिकी हुई हैं. बीजेपी ने इस सीट से प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) को उतारा है, जो अब तक के रुझानों के मुताबिक आगे चल रही हैं. उनके सामने RJD के उम्मीदवार विनोद मिश्रा मैदान में हैं.
Bihar Election Result Live: मैथिली ठाकुर का जलवा, बढ़त हर राउंड में मोटी होती जा रही है
Maithili Thakur Election Result 2025 LIVE: बीजेपी ने Alinagar सीट से प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को उतारा है, जो अब तक के रुझानों के मुताबिक, आगे चल रही हैं.
.webp?width=360)

ECI के मुताबिक, मैथिली ठाकुर 38832 वोटों के साथ आगे चल रही हैं. अलीनगर सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी. साल 2020 में विकासशील इंसान पार्टी (VSIP) के मिश्री लाल यादव ने 3101 वोटों से ये सीट जीती थी.
ब्राह्मण बहुल इस सीट पर जातीय गणित का बोलबाला रहा है. लिहाजा सभी दल जातीय समीकरणों को साधने में जुटे हैं. एनडीए ने जहां मैथिली ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, महागठबंधन ने विनोद मिश्र और जन सुराज ने विप्लव झा को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: मैथिली ठाकुर ने गाने के लिए गांववालों से 5 लाख मांगे? पिता ने क्या कहा?
अलीनगर में ब्राह्मण और मुस्लिम वोटर निर्णायक होते रहे हैं. यहां अनुसूचित जाति की करीब 12.37 फीसद और मुसलमानों की लगभग 21.2 प्रतिशत आबादी है. लिहाजा जो भी प्रत्याशी यहां इन दोनों समुदायों का वोट पाता है, जीत उसी की होती है. 2020 के चुनाव में इस सीट पर जीत का अंतर बहुत कम था. मिश्रीलाल यादव ने 61082 वोट पाए जबकि राजद के बिनोद मिश्रा को 57981 वोट मिले थे.
मैथिली ने दो सीटों में से किसी एक से उम्मीदवार बनने की इच्छा जताई थी. एक थी मधुबनी की बेनीपट्टी और दूसरी दरभंगा जिले की अलीनगर. बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा की उम्मीदवारी पहले ही तय हो गई थी इस वजह से मैथिली को अलीनगर से उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी ने मैथिली को इस सीट से उतार के एक बड़ा दांव खेला है. हालांकि, अलीनगर सीट से जब से मैथिली की उम्मीदवारी तय हुई है. तभी से उनको पार्टी के स्थानीय नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है.
बिहार चुनाव के नतीजों की सबसे विश्वसनीय कवरेज लाइव देखने के लिए क्लिक करें.
वीडियो: अलीनगर में क्या सोचती है जनता? मैथिली ठाकुर से लेकर मोदी-तेजस्वी तक पर खुलकर बोले लोग





















