The Lallantop
  • Home
  • India
  • bihar assembly election results 2025 live updates vote counting jdu bjp rjd nda mahagathbandhan

Bihar Election Results 2025 Live: पोस्टल बैलेट में NDA को मिली बढ़त, क्या EVM में पलटेगा खेल?

Bihar Chunav Results 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई, जिसमें एनडीए को बढ़त मिलती दिखी. अब 8:30 बजे से EVM के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मालूम हो कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ NDA और विपक्ष के महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. इनके बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज भी चुनावी ताल ठोंक रही है. नीतीश बनाम तेजस्वी की टक्कर के बीच PK की जन सुराज और कई हाई-प्रोफाइल सीटें नतीजों की सबसे बड़ी कुंजी होंगी.

लल्लनटॉप
8:42 AM
नवंबर 14, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025
LIVE UPDATES
8:42 AM
नवंबर 14, 2025

Bihar Election Results Live: बेगुसराय से कुंदन सिंह आगे

शुरूआती रुझानों के मुताबिक बेगूसराय से प्रत्याशी कुंदन सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं चेरिया बरियारपुर से जदयू के अभिषेक आनंद, बछवारा से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता, तेघरा से बीजेपी प्रत्याशी रजनीश सिंह, मटिहानी से आरजेडी प्रत्याशी बोगो सिंह, साहेबपुर कमाल से आरजेडी प्रत्याशी ललन यादव और बखरी से सीपीआई प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान आगे चल रहे हैं.

8:37 AM
नवंबर 14, 2025

Bihar Assembly Election results LIVE: जन सुराज के मनीष कश्यप आगे

रुझानों में जोकीहट से आरजेडी के शाहनवाज, लालगंज से आरजेडी की शिवानी शुक्ला, साहेबगंज से बीजेपी के राजू कुमार सिंह, सीवान से बीजेपी के मंगल पांडे, काराकाट से अरुण सिंह चनपटिया से जनसुराज के त्रिपारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप आगे चल रहे हैं. धमदाहा, बनमनखी बायसी से एनडीए आगे चल रहा है.

8:33 AM
नवंबर 14, 2025

Bihar Assembly Election results LIVE: शुरूआत में NDA को बढ़त

अब तक के रुझानों में बिहार चुनाव में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि महागठबंधन भी करीब है. एनडीए फिलहाल 55 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं महागठबंधन 40 सीटों पर आगे है. जन सुराज फिलहाल 3 सीटों पर आगे है.

8:30 AM
नवंबर 14, 2025

Bihar Results: कुम्हरार से केसी सिन्हा आगे

अब तक के रुझानों में कुम्हरार से केसी सिन्हा, अरवल से बीजेपी के मनोज कुमार, बेगुसराय के बछवाड़ा से बीजेपी के सुरेंद्र मेहता और रघुनाथपुर से ओसामा शहाब आगे चल रहे हैं.

8:29 AM
नवंबर 14, 2025

Bihar Election Vote Counting Live: EVM की काउंटिंग शुरू

पहले आधे घंटे में पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद अब EVM के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. EVM खुलने से अब रुझान पलटने की भी संभावना है. 

8:27 AM
नवंबर 14, 2025

Bihar Election Results Live Mokama: मोकामा से अनंत सिंह आगे

शुरुआती रुझानों में मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.

8:26 AM
नवंबर 14, 2025

Bihar Election 2025: दानापुर से रामकृपाल यादव आगे

शुरुआती रुझानों में दानापुर से रामकृपाल यादव आगे चल रहे हैं. एकमा से मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, गायघाट से जदयू की कोमल सिंह और बांकीपुर से नितिन नबीन आगे चल रहे हैं.

8:25 AM
नवंबर 14, 2025

Bihar Election Results: तेजस्वी और सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं

अलग-अलग पार्टियों के बड़े चेहरे फिलहाल शुरुआती रुझानों में अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर से आगे चल रहे हैं. वहीं वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर से आगे चल रहे हैं. इनके अलावा अलीनगर से मैथिली ठाकुर, सिवान से मंगल पांडे आगे चल रहे हैं. नालांदा की हिल्सा सीट पर आरजेडी के शक्ति यादव आगे हैं.

8:22 AM
नवंबर 14, 2025

Bihar Election Results Live: शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त

शुरुआती रुझानों में अब तक NDA को बढ़त मिलती दिख रही है. फिलहाल NDA 33 और महागठबंधन 14 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं जन सुराज 02  सीटों पर आगे चल रही है. 

8:20 AM
नवंबर 14, 2025

Bihar Election Vote Counting Live: महुआ से तेज प्रताप आगे

अन्य रुझानों में मटिहानी से बोगो सिंह (राजद) आगे चल रहे हैं. महुआ से तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. गया टाउन से बीजेपी के प्रेम कुमार आगे हैं.

  • Home
  • India
  • bihar assembly election results 2025 live updates vote counting jdu bjp rjd nda mahagathbandhan

Bihar Election Results 2025 Live: पोस्टल बैलेट में NDA को मिली बढ़त, क्या EVM में पलटेगा खेल?

Bihar Chunav Results 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई, जिसमें एनडीए को बढ़त मिलती दिखी. अब 8:30 बजे से EVM के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मालूम हो कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ NDA और विपक्ष के महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. इनके बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज भी चुनावी ताल ठोंक रही है. नीतीश बनाम तेजस्वी की टक्कर के बीच PK की जन सुराज और कई हाई-प्रोफाइल सीटें नतीजों की सबसे बड़ी कुंजी होंगी.

लल्लनटॉप
8:42 AM
नवंबर 14, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025
LIVE UPDATES