The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Maithili Thakur asked the villagers for 5 lakh rupees for program father bihar election

मैथिली ठाकुर ने गाने के लिए गांववालों से 5 लाख मांगे? पिता ने क्या कहा?

जो लोग Maithili Thakur पर आरोप लगा रहे हैं, वही लोग कहते हैं कि अगर मैथिली इस इलाके से चुनाव लड़ती हैं, उनको ही वोट करेंगे. लेकिन लोगों का कहना है कि ये वोट उनको नहीं, BJP को होगा

Advertisement
Maithili Thakur, Maithili Thakur Bihar
मैथिली ठाकुर पर एक गांव के लोगों ने आरोप लगाया. (instagram.com/maithilithakur)
13 अक्तूबर 2025 (Published: 12:09 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी है, लेकिन चर्चा मशहूर सिंगर मैथिली ठाकुर की भी हो रही है. एक गांव के लोग कह रहे हैं कि एक प्रोग्राम का 5 लाख रुपये मैथिली ठाकुर ने मांगा था, हम 2 लाख रुपये दे रहे थे तो वे नहीं आईं. यह वो दावा है जो मैथिली ठाकुर की इमेज को हाल के दिनों में डेंट पहुंचा रहा है. बताया जा रहा है कि छठ के मौके पर मैथिली को गांव वालों ने बुलाया था. लेकिन उन्होंने पैसों पर बात ना बनने पर वहां जाने से इनकार कर दिया था.

यह दावा जिस वक्त हो रहा है, उस वक्त मैथिली बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा में हैं. क्योंकि जब से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं से मुलाकात की है और फ्यूचर में विधानसभा चुनाव लड़ विधायक बनने के इशारे दिए हैं, उनके पास्ट के बारे में निकाला और खंगाला जा रहा है.

बहरहाल, जो लोग मैथिली पर आरोप लगा रहे हैं, वही लोग कहते हैं कि अगर मैथिली इस इलाके से चुनाव लड़ती हैं, उनको ही वोट करेंगे. लेकिन लोगों का कहना है कि ये वोट उनको नहीं, BJP को होगा. दी लल्लनटॉप ने मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर से इन दावों को लेकर बात की. उन्होंने कहा,

"जो सोशल मीडिया पर चल रहा है, उसे लेकर उन्हें कोई बात नहीं करनी है."

अब ये जान लीजिए कि मैथिली को लेकर ये सारा विवाद कब से शुरू हुआ. असल में मैथिली और उनके पिता रमेश ठाकुर ने पिछले दिनों BJP के महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद विनोद तावड़े ने एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा है,

"वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार देखकर फिर आना चाहती हैं. आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें. बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर को अनंत शुभकामनाएं."

सोशल मीडिया पर तमाम बातें चल रही हैं. लेकिन अभी मैथिली और उनके परिवार ने चुना है इस मसले से दूरी बनाए रखना. लेकिन जरूरी है कि वे अपना पक्ष रखें.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या बिहार चुनाव के पहले लालू और तेजस्वी जाएंगे जेल?

Advertisement

Advertisement

()