जिस बात का आसार था, वो अब सच होता दिख रहा है. बिहार में चौतरफा हार के बाद लालू परिवार में एक बार फिर फूट पड़ती दिखाई दे रही है. चुनाव के पहले से बागी तेवर दिखाने वाली लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने खुली बगावत कर दी है. उन्होंने राजनीति के साथ-साथ परिवार को भी छोड़ने का ऐलान किया है. साथ ही, इस बार रोहिणी ने बिना लाग-लपेट तेजस्वी के सबसे भरोसेमंद संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
लालू को किडनी दान करने वाली बेटी रोहिणी ने परिवार छोड़ दिया, हार के बाद परिवार में फूट पड़ी
रोहिणी ने तेजस्वी के सबसे भरोसेमंद संजय यादव पर खुलकर निशाना साधा है. उन्होंने राजनीति और परिवार छोड़ने के लिए संजय यादव को ही जिम्मेदार ठहराया है.


रोहिणी ने कहा,
मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं… संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था... और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.

गौरतलब है कि रोहिणी लालू यादव की वही बेटी हैं जिन्होंने उन्हें किडनी दान की थी.
ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी का साया बन चुके' संजय यादव की कहानी
पहले भी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव की बेटी इस मुद्दे पर मुखर रही हैं. रोहिणी आचार्य ने 18 सितंबर को एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें संजय यादव के खिलाफ कॉमेंट किया गया था. इस पोस्ट में एक तस्वीर भी शेयर की गई थी. तस्वीर तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान की थी. इस तस्वीर में रथ (बस) में उस सीट पर संजय यादव बैठे दिख रहे हैं, जो तेजस्वी यादव की है.
बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पार्टी से लेकर परिवार के सभी सदस्यों को अनफॉलो कर दिया. उसके बाद रोहिणी आचार्य ने अपने विरोधियों को खुली चुनौती दी थी. कहा कि अगर कोई ये साबित कर दे कि उन्होंने कभी अपने लिए या दूसरों के लिए कुछ मांगा है, तो वो राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लेंगी. रोहिणी ने ‘खुद के पिता को किडनी दान करने’ की बात को झूठा बताने वालों पर भी हमला बोला.
ये भी पढ़ें- अपने ऊपर लगे आरोपों पर संजय यादव ने तोड़ी चुप्पी
वीडियो: बिहार चुनाव में लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप एक दूसरे पर हमलावर











.webp)



.webp)





