उस्मान मीर गुजराती लोक संगीत का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने गुजराती भाषा में कई सारे भजन और गरबा के गाने गए हैं. यही नहीं उन्होंने कई चर्चित बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गए हैं, जिनमें 'रामलीला' फिल्म भी शामिल है. आने वाली कई फिल्मों में भी उस्मान मीर अपनी आवाज का जादू बिखरते नजर आएंगे. गुजरात चुनाव कवर करने गई लल्लनटॉप की टीम ने उस्मान मीर से बात की. देखिए वीडियो.
उस्मान मीर पर जब करोड़ों लुटाए जाते हैं तो उन पैसों का क्या होता?
उस्मानी मीर ने बताया संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
Advertisement
Advertisement
Advertisement