Battle of Galwan का टीज़र देख फैंस क्यों भड़क गए हैं? Salman Khan की की वजह से YRF ने Alpha क्यों पोस्टपोन कर दी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'बैटल ऑफ गलवान' का टीज़र देख फैंस सलमान को क्यों कोसने लगे?
टीज़र के एक सीक्वेंस की तुलना टीवी सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एक वॉर सीन से हो रही है.
.webp?width=360)

# निकलस केज स्टारर 'मैडन' का टीज़र आया
फुटबॉल लैजेंड जॉन मैडन पर फिल्म बन रही है. टाइटल है 'मैडन'. मेकर्स ने इसका टीज़र रिलीज़ किया है. फिल्म में जॉन मैडन का रोल निकलस केज कर रहे हैं. इसमें जॉन के शुरुआती संघर्षों से लेकर सफल फुटबॉल कोच और कमेंटेटर बनने तक का सफ़र दिखाया जाएगा. क्रिश्चियन बेल और कैथरीन हान ने भी इसमें अहम किरदार निभाए हैं. डेविड ओ रसेल इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.
# 'टॉक्सिक' से हुमा का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ
कन्नड़ा सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' से हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है. उनके कैरेक्टर का नाम एलिज़ाबेथ है. उन्होंने ब्लैक स्ट्रक्चर्ड गाउन पहना है. दृश्य कब्रिस्तान का दिख रहा है. हुमा के बैकग्राउंड में एक कार, कुछ क्रॉस और एक उदास एंजल की मूर्ति है. फिल्म में कियारा आडवाणी, नयनतारा, रुक्मिणी वसंत और अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदारों में हैं. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'गलवान' की वजह से पोस्टपोन हुई 'अल्फा'!
YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म 'अल्फा' 17 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी. मगर जब 27 दिसंबर को सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' की रिलीज़ डेट अनाउंस हुई, तो YRF ने फैसला बदल दिया. सलमान की फिल्म के लिए उन्होंने अप्रैल स्लॉट छोड़ दिया है. जल्द ही 'अल्फा' की नई रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी. फिल्म में आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और बॉबी देओल लीड रोल्स में हैं. इसे शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं.
# 'बैटल ऑफ गलवान' का टीज़र देख भड़के फैन्स!
सलमान खान स्टारर 'बैटल ऑफ गलवान' का टीज़र 27 दिसंबर को रिलीज़ हुआ. टीज़र में सलमान एक लकड़ी थामे डिफेंसिव स्टांस लिए खड़े हैं. सामने से दुश्मन सेना के सैनिक धावा करने दौड़ते हुए आ रहे हैं. सलमान कैमरे की तरफ़ देखते हैं और मुस्कराते हैं. सलमान के हावभाव और टीज़र का ये सीन, दोनों ही इंटरनेट पर ट्रोल हो रहे हैं. इस सीक्वेंस की तुलना वेब सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एक वॉर सीन से हो रही है. उसमें जॉन स्नो इसी तरह दुश्मन की सेना के सामने खड़े थे. इस बारे में एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,
"अब तक इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं मुझे. मगर टीज़र देखने के बाद बहुत निराश हूं. युद्ध में जब दुश्मन सामने है, तब ऐसे मज़ाकिया एक्सप्रेशन कैसे आ सकते हैं चेहरे पर? सलमान के पीछे खड़े एक्टर्स भी कम नहीं हैं. वो भी भर्ती के एक्टर ही लग रहे हैं. पूरा सीन स्पूफ जैसा लग रहा है. देश फौज और शहीद... इन सब मामलों में ये छिछोरापन आपको ले डूबेगा सलमान."
एक यूज़र ने टीज़र का एक प्लस पॉइंट बताते हुए लिखा,
"टीज़र में जो एक मात्र अच्छी चीज़ है, और वो ये कि इसे रियल लोकेशन पर शूट किया गया है. लेकिन सलमान आर्मी ऑफिसर लग ही नहीं रहे. मैं बॉडी और फिटनेस की बात नहीं कर रहा. मगर जंग के मैदान में एक फौजी और सेना के कमांडर का रुतबा, उसका जज़्बा अलग ही होता है. मगर सलमान के एक्सप्रेशन तो अजीब से हैं. ऐसा लग रहा है 'वॉन्टेड' का कोई सीन है जो किसी और लोकेशन पर रीशूट हो रहा है."
एक और यूज़र ने लिखा,
"मेरी समझ में ये नहीं आता कि सलमान के पास इतना पैसा है, तो किसी अच्छे डायरेक्टर को क्यों नहीं लाते. इनकी टीम रिसर्च नहीं करती क्या. 'ज़ंजीर' रीमेक का हाल नहीं देखा क्या इन्होंने? और सलमान, मेरी सलाह तो ये है कि अब आप रिटायर हो जाओ. जितना किया है, उसे क्यों ख़राब कर रहे हैं?."
# 'प्रलय' में आलिया होंगी रणवीर की हीरोइन!
रणवीर सिंह जल्द ही अपनी ज़ॉम्बी फिल्म 'प्रलय' की शूटिंग शुरू करेंगे. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक फीमेल लीड के लिए मेकर्स ने आलिया भट्ट को अप्रोच किया है. मगर फिल्म में वो रणवीर के कैरेक्टर का लव इंट्रेस्ट नहीं होंगी. बल्कि उनके आइडियाज़ को चैलेंज करेंगी. इस फिल्म को जय मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं.
# मारुति ने प्रभास को मीडियम रेंज हीरो कहा
27 दिसंबर को हैदराबाद में 'दी राजा साब' का प्री-रिलीज़ इवेंट हुआ. फिल्म की कास्ट और मेकर्स स्टेज पर मौजूद थे. वहां डायरेक्टर मारुति की कही एक बात ने प्रभास फैन्स को नाराज़ कर दिया. उन्होंने बताया कि एक बार वो साउथ अफ्रीका के छोटे से गांव गए थे. वहां ट्राइबल्स के बीच जब उन्होंने प्रभास का नाम लिया तो सबकी ज़ुबां पर 'बाहुबली' का नाम आया. बकौल मारुति, राजामौली ही प्रभास जैसे मीडियम रेंज हीरो को पैन इंडिया स्टेज पर लाए, और दुनियाभर में मशहूर किया. उनका ये स्टेटमेंट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रभास फैन्स मारुति को ट्रोल कर रहे हैं.
वीडियो: रिलीज़ से पहले ही 350 करोड़ कमाने वाली सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ ने रचा इतिहास!













.webp)

.webp)

.webp)


