The Lallantop

रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना स्टारर 'धुरंधर' ने 'पुष्पा 2', RRR के रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा दी!

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' की रफ्तार चौथे हफ्ते में भी कम नहीं हुई है. बल्कि अब भी ये महाकमाऊ फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी धुआंधार कमाई कर रही है.

Dhurandhar ने Pushpa 2 और RRR का कौन-सा बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा? प्रभास की Spirit का फर्स्ट लुक कब रिलीज़ होगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# जेम्स कैमरन की 'अवतार 4' नही बनेगी?

जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' सिनेमाघरों में लगी हुई है. फ्रैंचाइज़ को आगे बढ़ाने को लेकर उन्होंने क्या सोचा है, इस बारे में उन्होंने एंटरटेरनमेंट वीकली से चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'अवतार 4' और 'अवतार 5' की कहानी उनके दिमाग में है. मगर यदि किन्हीं कारणों से वो ये फिल्में नहीं बना पाए, तब भी वो कहानी दुनिया को सुनाएंगे. वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और बताएंगे कि वो क्या बनाने वाले थे.

Advertisement

#  19 जनवरी से शुरू होगी अक्षय-विद्या की फिल्म!

अक्षय कुमार और विद्या बालन को लेकर एक कॉमेडी फिल्म बनने जा रही है. इसे अनीस बज़्मी डायरेक्ट कर रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शूटिंग 19 जनवरी से शुरू होगी. खबरें थी कि ये फिल्म वेंकटेश की 'संक्रांतिकी वस्तुनम' का रीमेक है. मगर प्रोड्यूसर दिल राजू ने स्पष्ट किया है कि ये रीमेक नहीं है. 'संक्रांतिकी वस्तुनम' का सिर्फ बेसिक कॉन्सेप्ट लिया गया है.

# 'धुरंधर' ने 'पुष्पा 2' और RRR के रिकॉर्ड तोड़ डाले  

Advertisement

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' की रफ्तार चौथे हफ्ते में भी कम नहीं हुई है. बल्कि अब भी ये महाकमाऊ फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. चौथे वीकेंड पर इसने जो कमाई की, वो 'पुष्पा 2' भी नहीं कर सकी थी. रिलीज़ के बाद 24वें दिन यानी चौथे रविवार को इसने 22.50 करोड़ रुपये कमाए. चौथे वीकेंड की कुल कमाई रही 57.75 करोड़ रुपये. चौथे हफ्ते में 'पुष्पा 2' का कलेक्शन 53.75 करोड़ रुपये था. अब तक कोई भी हिंदी फिल्म चौथे हफ्ते में इतनी कमाई नहीं कर सकी है. इस तरह 'धुरंधर' ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.'धुरंधर' हिंदी सिनेमा के इतिहास की अब तक की सभी फिल्मों से आगे निकल गई है. 'धुरंधर' ने राजामौली की सुपरहिट फिल्म RRR को भी पीछे कर दिया है. नॉर्थ अमेरिका में 22 दिन में इसने 15.66 मिलियन डॉलर यानी 140.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR से ज्यादा है. 15.34 मिलियन डॉलर यानी 137 करोड़ की कमाई के साथ RRR अब तक नॉर्थ अमेरिका की टॉप 10 ग्रॉसर्स में चौथे नंबर थी. ये जगह अब 'धुरंधर' ने ले ली है. इस फेहरिस्त में 'बाहुबली' नंबर 1 पर है. उसके बाद 'कल्कि' और 'पठान' हैं. 

# अक्षय के खिलाफ कार्रवाई करेंगे 'दृश्यम 3' के मेकर्स

अक्षय खन्ना ने अपनी कुछ शर्तें पूरी न किए जाने के चलते 'दृश्यम 3' छोड़ दी. मेकर्स ने उनकी जगह जयदीप अहलावत को कास्ट कर लिया. मगर प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक इसे ऐसे ख़त्म नहीं करेंगे. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही वो अक्षय खन्ना को लीगल नोटिस भेजने वाले हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अक्षय खन्ना की फीस तीन बार नेगोशिएट की गई. मगर फीस एक मात्र कारण नहीं है. अक्षय फिल्म में विग पहनना चाहते थे. मगर मेकर्स इस पार्ट में भी सेकेंड पार्ट वाला ही लुक कंटिन्यू करना चाहते थे. बकौल कुमार मंगत पाठक, ये भी इस फिल्म से उनके एग्जिट का बड़ा कारण है. 

# 01 जनवरी को आएगा 'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक

प्रभास की अपकमिंग फिल्म स्पिरिट की पहली झलक जल्द ही देखने को मिलेगी. गल्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 01 जनवरी को इसका फर्स्ट लुक रिलीज़ किया जाएगा. इसीलिए संदीप रेड्डी वांगा ने पिछले दिनों एक एक्सटेंसिव फोटोशूट करवाया था. हालांकि अभी मेकर्स ने कोई घोषणा नहीं की है. तृप्ति डिमरी फिल्म की हीरोइन हैं. विवेक ओबेरॉय, प्रकाश राज और कंचना भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में हैं. 

# 'पुष्पा 2' के भगदड़ केस में फंसे अल्लू अर्जुन!

दिसंबर 2024 में हैदराबाद में 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी. संध्या थिएटर में हुई इस स्क्रीनिंग में अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट फाइल कर दी है. इसमें अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर के मालिक समेत 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है. चार्जशीट में ये भी बताया गया है कि पुलिस ने अल्लू अर्जुन को लाने की अनुमति नहीं दी थी. 

वीडियो: 'दृश्यम 3' से अक्षय खन्ना किस वजह से बाहर हुए?

Advertisement