The Lallantop

बीजेपी ने फाइनली गंभीर को टिकट दे दी, जानिए कहां से!

पार्टी जॉइन करने के ठीक 1 महीने बाद टिकट मिली.

Advertisement
post-main-image
गौतम गंभीर ने 22 मार्च को पार्टी जॉइन की थी, 22 अप्रैल को टिकट मिल गया था.
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के लिए 2 और टिकट फाइनल किए हैं. क्रिकेटर रहे और कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने वाले गौतम गंभीर को पार्टी ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. गंभीर ने कुछ दिन पहले भाजपा के सीनियर लीडर अरुण जेटली की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा गंभीर को चुनावी मैदान में भी उतार सकती है. 22 अप्रैल को अरुण जेटली के घर पर हुई मीटिंग के बाद गंभीर को टिकट थमा दी गई. गौतम गंभीर को महेश गिरी का टिकट काट कर प्रत्याशी घोषित किया गया है. 2014 में दिल्ली पूर्व से जीत कर महेश गिरी संसद पहुंचे थे. गौतम गंभीर ने 22 मार्च को पार्टी जॉइन की थी और ठीक एक महीने बाद उन्हें 22 अप्रैल को टिकट मिल गई. कुछ वक्त पहले जब राजनीति में आने की अटकलों पर इनसे सवाल किए गए थे, तो गंभीर ने कहा था,
“अगर मैं राजनीति में कभी गया तो लोगों से यही कहूंगा कि वो क्रिकेटर गंभीर को वोट न दें. मैं उनसे कहूंगा कि वो उस गौतम गंभीर को वोट दें जो जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखता है. उनकी जिंदगी में बदलाव लाना चाहता है. मैं झूठ की राजनीति पसंद नहीं करता. मैं वही कहता हूं जो मैं कर सकता हूं. इसमें जो लोग भरोसा करते हैं, वही मुझे वोट दें. मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं.”
गंभीर के अलावा भाजपा ने मीनाक्षी लेखी को फिर से नई दिल्ली लोकसभा से टिकट दी है. 21 अप्रैल को भाजपा ने दिल्ली की 7 सीटों में से 4 के लिए प्रत्याशी फाइनल किए थे. 2014 में भाजपा ने सभी सातों सीटें जीती थीं. अब सिर्फ दिल्ली नॉर्थ वेस्ट सीट पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है. वहां से उदित राज मौजूदा सांसद हैं. आज सिलसलेवार ट्वीट करके उन्होंने हाईकमान से गुज़ारिश की है कि जल्द से जल्द उनका नाम घोषित किया जाए.
वीडियो- मुसलमानों से नफरत क्यों करता था ये युवक?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement