The Lallantop

सिलेंडर, पेंशन, बिजली... कांग्रेस कर्नाटक मॉडल MP में भी ले आई

कमलनाथ ने एमपी वालों को बड़े वचन दे दिए हैं

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस ने पांच बड़े वादे कर दिए | फ़ाइल फोटो: आजतक

कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस ने मध्यप्रदेश का रुख किया है. कांग्रेस ने इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर 5 बड़े ऐलान किए हैं. ये ऐलान किए हैं एमपी के पूर्व सीएम और सीनियर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने. अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'मैं कमलनाथ वचन देता हूं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे. हर महिला को 1500 रुपए महीने देंगे. 100 यूनिट बिजली माफ होगी और 200 यूनिट तक आधे रेट में होगी. किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना भी राज्य में लागू की जाएगी. आओ मध्यप्रदेश बचाएं, आओ मध्यप्रदेश बनाएं.'

BJP ने कहा- ‘इतने में कागज का सिलेंडर भी न आएगा’

कमलनाथ के वादों पर बीजेपी ने हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा है कि 500 रुपए में 'कागज का सिलेंडर' भी उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा,

Advertisement

'कांग्रेस इस तरह की घोषणाएं करेगी क्योंकि वो सरकार में नहीं हैं. वो सत्ता में आने के लिए ऐसा कहेंगे. मैंने उनके बड़े-बड़े पोस्टर देखे हैं, जिसमें 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया गया है. एक खाली सिलेंडर की कीमत भी करीब 700-800 रुपये है. यहां तक 500 रुपये में पेपर सिलेंडर भी नहीं आएगा.'

प्रियंका ने की प्रचार की शुरुआत

कांग्रेस नेताओं की मानें तो कर्नाटक में मिली जीत के बाद पार्टी का खोया आत्मविश्वास फिर लौट आया है. पार्टी अब मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव पर पूरा फोकस कर रही है. पार्टी ने इन राज्यों में प्रचार मोड में आ गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचीं. उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित किया.

इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा,

Advertisement

“बीजेपी यहां आती है. वादे करती है, लेकिन उन वादों को पूरा नहीं करती है. वो लोग डबल इंजन-ट्रिपल इंजन की बात करते हैं. यही वो हिमाचल और कर्नाटक में कहा करते थे, लेकिन जनता ने दिखा दिया कि उन्हें डबल इंजन-ट्रिपल इंजन की बात करना बंद करना होगा और काम करना होगा.”

प्रियंका गांधी ने इस दौरान दावा किया कि बीजेपी ने 220 महीनों के शासन में 225 घोटाले किए हैं.

वीडियो: राहुल गांधी से मुलाकात की चर्चा के बीच अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर क्या बोल दिया

Advertisement