The Lallantop

सीवान, लखीसराय में BJP उम्मीदवारों के खिलाफ जबरदस्त हंगामा, डिप्टी सीएम बोले- 'बुलडोजर चलेगा'

Bihar Election: सीवान के गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र का नबीगंज बूथ. जब यहां BJP उम्मीदवार देवेशकांत सिंह पहुंचे तो गांव वालों ने उनका जबरदस्त विरोध किया. वे ‘वोट चोर’-‘वोट चोर’ के नारे लगाने लगे.

Advertisement
post-main-image
सीवान में बीजेपी प्रत्याशी का विरोध.(बाएं) लखीसराय में विजय कुमार सिन्हा की एंट्री रोक दी गई.(दाएं) (तस्वीर- आजतक/ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान सीवान और लखीसराय में विवाद हो गया. सीवान के गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र का नबीगंज बूथ. जब यहां BJP उम्मीदवार देवेशकांत सिंह पहुंचे तो गांव वालों ने उनका जबरदस्त विरोध किया. वे ‘वोट चोर’-‘वोट चोर’ के नारे लगाने लगे. वहीं, लखीसराय में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को भी लोगों का तीखा विरोध झेलना पड़ा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हालांकि विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि उनके काफिले पर विपक्षी दल RJD के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. उन्होंने दावा किया कि ये लोग इलाके के वोटर्स को डराने की कोशिश कर रहे थे. लखीसराय से BJP उम्मीदवार विजय सिन्हा इससे इतने खफा हो गए कि स्थानीय प्रशासन के जवाब से भी संतुष्ट नहीं हुए. उनका कहना है कि वो इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष उठाएंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

ये RJD के गुंडे हैं. सत्ता में आ रही है NDA, इसलिए इनके छत पर बुलडोजर चलेगा. गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं. विजय सिन्हा जीतने वाले हैं... उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और वोट नहीं डालने दिया... इनकी गुंडागर्दी देखिए... ये खोरियारी गांव के बूथ नंबर 404 और 405 हैं.

Advertisement

घटना पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने डीजीपी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया, ‘किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने कहा कि जिस इलाके में डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया था कि उनके काफिले पर हमला हुआ, वहां वोटिंग जारी है. उन्होंने कहा,

मुझे टूटी सड़कों को लेकर कुछ विरोध प्रदर्शनों की खबरें मिली हैं. लेकिन मैं घटनास्थल का दौरा करने के बाद ही पुष्टि कर पाऊंगा कि असल में क्या हुआ था.

Advertisement

घटना को लेकर RJD ने भी BJP पर हमला बोला है. पार्टी ने X पर लिखा,

10 साल में लाख मिन्नतों के बाद भी विजय सिन्हा ने एक भी रोड नहीं बनवाया!
आज वहीं जाकर मतदाताओं को मुंह चिढ़ा रहे हैं कि कभी रोड नहीं बनेगा!

लखीसराय विधानसभा के हलसी प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के प्रतापपुर गांव का ये मामला है. यहां विजय सिन्हा की ओछी हरकत पर वोटर्स ने "रोड नहीं, तो वोट नहीं" का नारा लगाया!

बाद में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने फिर मीडिया से बात करते हुए कई और गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “यहां  RJD के MLC अजय और JDU से कांग्रेस में गए सुजीत कुमार ने मिलकर गांव के लोगों को धमकी दी. प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को भगाया. नदियामा गांव में BJP के समर्थकों को परेशान करने के लिए ये किया गया है.”

इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने प्रशासन पर ‘निकम्मेपन और कायरता’ का भी आरोप लगाया.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों के लिए वोटिंग जारी है.

वीडियो: चुनाव यात्रा: बिहार में महिलाओं को '10,000 रुपये' देने की नीतीश सरकार की स्कीम रंग लाएगी?

Advertisement