The Lallantop

बिहार चुनाव: इस सीट की काउंटिंग ने सांसें रोक दीं, सिर्फ 27 वोटों से मिली जीत

Bihar Election 2025 में कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को बहुत कम वोटों की मार्जिन से जीत मिली है. जिनमें भोजपुर का संदेश, अगियांव और जहानाबाद विधानसभा सीट का नाम शामिल है.

Advertisement
post-main-image
जेडीयू विधायक राधा चरण शाह. (फोटो- आजतक)

तमाम दावों को धता बताते हुए NDA ने भारी बहुमत हासिल किया है. NDA की सभी पार्टियों के स्ट्राइक रेट को देखकर यह कहा जा सकता है कि गठबंधन को आसान जीत मिली. लेकिन इस चुनाव में कुछ सीटें ऐसी रहीं, जहां प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इनमें से एक भोजपुर जिले की संदेश सीट है. JDU के उम्मीदवार राधा चरण शाह को सिर्फ 27 वोटों से जीत मिली. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

संदेश विधानसभा सीट पर राधा चरण शाह को RJD के दीपू सिंह से मात्र 27 वोट ज्यादा मिले. शाह अब तक JDU से विधान परिषद के सदस्य थे. वहीं करीबी मुकाबले में हारने वाले दीपू सिंह इसी सीट से सीटिंग विधायक किरण यादव और पूर्व विधायक अरुण यादव के बेटे हैं. दीपू सिंह का चुनाव बिगाड़ने के लिए उनके चाचा मुकेश यादव को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और करीब 5400 वोट बटोरे. 

संदेश विधानसभा सीट पर कांग्रेस और RJD ने चार-चार बार जीत हासिल की थी. बता दें कि बीजेपी ने साल 2010 में इस सीट को पहली बार जीता था. जिसके बाद संजय टाइगर विधायक बने थे. आजतक JDU इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है.

Advertisement
Sandesh
संदेश विधानसभा सीट पर राधाचरण शाह ने मात्र 27 वोटों की बढ़त से जीत हासिल की.
95 वोटों से जीता चुनाव

भोजपुर जिले के अगियांव विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के महेश पासवान ने जीत हासिल की. उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के शिव प्रकाश रंजन को शिकस्त दी है. पासवान को यह जीत मात्र 95 वोटों से मिली है. 

AGIAON
अगियांव विधानसभा सीट पर बीजेपी के महेश पासवान ने 95 वोटों की बढ़त से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें:  बिहार चुनाव के नतीजों की कवरेज लाइव देखने के लिए क्लिक करें

2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें, तो CPI(माले) के प्रत्याशी शिव प्रकाश रंजन ने 73,460 वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं, JDU के प्रत्याशी प्रभुनाथ प्रसाद को 43,625 वोट मिले थे. जीत का अंतर 29,835 वोटों का था.

Advertisement
255 वोटों से जीता चुनाव

जहानाबाद विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी राहुल कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के चंदेश्वर कुमार को मात्र 255 वोटों से शिकस्त दी.जहानाबाद सीट पर हमेशा जातीय समीकरण का असर पड़ता है. इस विधानसभा में यादव जाति के लोगों की बड़ी आबादी है. जिनका झुकाव RJD की ओर देखा जा सकता है.

2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें, तो इस सीट पर RJD के सुदय यादव ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 75,030 वोट मिले थे. वहीं, JDU प्रत्याशी कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को 41,128 वोट मिले थे. जीत के लिए वोटों का अंतर 33,902 वोटों का था. इन आंकड़ों से यह समझा जा सकता है कि इस सीट पर RJD की पकड़ काफी मजबूत है.

वीडियो: Bihar Election Result: नीतीश कुमार का फिर बिहार का मुख्यमंत्री बनना तय? पत्रकार ने लल्लनटॉप को ये बताया

Advertisement