The Lallantop

'हमारी गाड़ियों को घेर लिया, हमले की कोशिश की', मनोज तिवारी ने RJD पर लगाया बड़ा आरोप

Manoj Tiwari Buxar Road Show: बीजेपी सांसद ने कहा कि यह खुला अपराध है और इस तरह का व्यवहार चुनाव के दौरान अस्वीकार्य है. उन्होंने प्रशासन और आयोग से मांग की है कि वीडियो फुटेज और स्थानीय गवाहों के आधार पर दोषियों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तारी की जाए.

Advertisement
post-main-image
रोड शो के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी. (फोटो- X/@ManojTiwariMP)

बिहार के बक्सर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के रोड शो में शनिवार, 1 नवंबर को जमकर हंगामा हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि RJD समर्थकों ने उनके काफिले की गाड़ियों पर हमला किया. उनके साथ गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से उनकी गाड़ियों पर वार किया. तिवारी ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया. साथ में चुनाव आयोग से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की अपील की. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी सांसद शनिवार को केसठ में एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. तिवारी ने आरोप लगाया कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर कथित तौर पर हमला किया. मीडिया से बातचीत में बीजेपी सांसद ने कहा, 

“हमने डुमरांव में रोड शो किया था. शुरुआत में कुछ लोग नारेबाजी करने लगे. पहले हमारी हूटिंग की गई और फिर हमारे गाड़ियों पर आरजेडी का झंडा लगाने की कोशिश की गई. जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने हमारे ऊपर हमला करने की कोशिश की और गाड़ियों को घेर लिया.”

Advertisement

तिवारी ने आगे कहा कि मोकामा में जो हुआ उससे बचने के लिए उन्होंने ड्राइवरों को कार जल्दी भगाने को कहा. बावजूद इसके कुछ लोगों ने उनकी कारों पर डंडे मारे. उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने पूरे मामले को लेकर SP से बात की है. इसके अलावा, प्रशासन और महागठबंधन के नेताओं पर निशाना भी साधा. तिवारी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है और घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है. 

MT
मनोज तिवारी का पोस्ट.  

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि यह खुला अपराध है और इस तरह का व्यवहार चुनाव के दौरान अस्वीकार्य है. अगर इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो बिहार में निष्पक्ष चुनाव कराना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने प्रशासन और आयोग से मांग की है कि वीडियो फुटेज और स्थानीय गवाहों के आधार पर दोषियों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तारी की जाए.

Advertisement
पुलिस ने क्या कहा?

हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस का कहना है कि हमले की बात को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. दोनों दलों का काफिला एक वक्त में एक जगह से गुजर रहा था. उस वक्त आरजेडी की ओर से नारेबाजी की खबर मिली है. सोशल मीडिया पर वायरल सूचना के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. 

वीडियो: निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी पर केस, देवघर मंदिर में क्या हुआ था?

Advertisement