इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव मतदान के मामले में ऐतिहासिक रहा. चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार चुनाव में इस बार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया. आयोग के मुताबिक चुनाव में कुल 66.91 वोटिंग हुई है, जो 1951 से लेकर अब तक का सबसे अधिक मतदान है. इसमें भी महिलाओं की हिस्सेदारी सबसे अधिक रही. चुनाव आयोग के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने रिकॉर्ड 71.06% वोट किया है. यह अब तक के किसी भी चुनाव में महिलाओं के मतदान के लिहाज से सबसे ज्यादा है.
महिलाएं पलटेंगी बिहार विधानसभा चुनाव की बाजी! भारत के इतिहास में सबसे अधिक मतदान, पुरुषों से भी 9% ज्यादा
Bihar Assembly Elections में मतदान के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को भी काफी पीछे छोड़ दिया. दोनों चरणों को मिलाकर पुरुषों का कुल मतदान 62.8 फीसदी रहा, जो कि महिलाओं के कुल मतदान से लगभग 9% कम है.


बिहार में मतदान के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को भी काफी पीछे छोड़ दिया. जहां दोनों चरणों को मिलाकर पुरुषों का कुल मतदान 62.8 फीसदी रहा, यानी महिलाओं से लगभग 9% कम. ऐसे में माना जा रहा है कि महिलाएं इस बार के चुनाव में गेमचेंजर साबित हो सकती हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 6 नवंबर को हुए बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में 69.04% महिलाओं ने मतदान किया. वहीं जबकि पुरुषों ने 61.56% वोटिंग की.
इसके बाद मंगलवार को हुए दूसरे और अंतिम चरण में, महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़कर 74.03 तक पहुंच गया. वहीं पुरुषों का मतदान प्रतिशत केवल 64.1 रहा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं का अधिक मतदान दर्ज किया गया था. तब 53.32% पुरुषों के मुकाबले 60.48% महिलाओं ने वोट किया था. मंगलवार, 11 नवंबर की शाम को दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार की महिलाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने चुनाव आयोग पर अपना पूरा विश्वास जताया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में हुए इन पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनावों ने पूरे भारत को एक सबक सिखाया है. चुनाव आयोग हमेशा अपने मतदाताओं के साथ खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी का अकेला दम या एनडीए की टीमवर्क? बिहार में जनसभाओं का हिसाब चौंकाने वाला!
इन जिलों में सबसे अधिक वोटिंगचुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मतदान के मामले में कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया जिले सबसे टॉप पर रहे. इनमें कटिहार में 78.84%, किशनगंज में 78.15% और पूर्णिया में 76.14% मतदान हुआ. यह सभी जिले सीमांचल क्षेत्रों में आते हैं और इन्हें विपक्षी महागठबंधन का गढ़ माना जाता है. इन जिलों में मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में है. हालांकि, पहले चरण में मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर समेत 10 जिलों में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था, इनमें से अधिकतर जिले NDA के गढ़ हैं.
वीडियो: राजधानी: बिहार एग्जिट पोल से बन रही एनडीए की सरकार, महागठबंधन का क्या हाल है?




















