The Lallantop

बिहार के उप मुख्यमंत्रियों पर तेजस्वी यादव का निशाना, राज्य में अपराधी 'विजय' और 'सम्राट' बन गए

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार अभी भी सबसे गरीब राज्य है. यहां बेरोजगारी और पलायन सबसे ज्यादा है और प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है. उन्होंने आगे कहा कि कानून-व्यवस्था को दुरुस्त किए बिना और बुनियादी ढांचे को दुरुस्त किए बिना बिहार तरक्की नहीं कर सकता.

Advertisement
post-main-image
तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. (इंडिया टुडे)

राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 24 सितंबर को राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एनडीए पर करारा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराध चरम पर पहुंच गया है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों विजय सिन्हा (Vijay Sinha) और सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपराधी 'विजय' और 'सम्राट' बन गए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बिहार अधिकार यात्रा के दौरान समस्तीपुर में इंडिया टुडे से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के शासन में पिछले दो दशक से राज्य का विकास रुक गया है. उन्होंने कहा,

 नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार अभी भी सबसे गरीब राज्य है. यहां बेरोजगारी और पलायन सबसे ज्यादा है. प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है. और निवेश न्यूनतम है. नीतीश कुमार सरकार उद्योगों को लाने और रोजगार देने में असफल रही है.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कानून-व्यवस्था को दुरुस्त किए बिना और बुनियादी ढांचे को दुरुस्त किए बिना बिहार तरक्की नहीं कर सकता. तेजस्वी यादव ने कहा,

 जब तक आप बिहार को अपराध मुक्त नहीं बनाते और जब तक बिजली की व्यवस्था बेहतर नहीं होगी, तब तक उद्योग-धंधे नहीं पनपेंगे. सबसे गरीब राज्य पूरे देश में सबसे महंगी बिजली वसूल रहा है क्योंकि हम खुद बिजली बनाने के बजाए महंगी बिजली खरीदते हैं. हमारी पार्टी सत्ता में आएगी तो हम बुनियादी ढांचे के निर्माण और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने पर काम करेंगे.

कैश ट्रांसफर और मुफ्त बिजली समेत नीतीश कुमार की हालिया कल्याणकारी घोषणाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार पर राजद के विचारों की नकल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 

Advertisement

बिहार सरकार के पास न कोई विजन है, न कोई ब्लूप्रिंट और न कोई रोडमैप. जब मैंने नौकरियों, पेंशन, मुफ्त बिजली या डोमिसाइल की बात की तो लोग पूछते थे कि पैसा कहां से आएगा. अब कोई उनसे यह क्यों नहीं पूछ रहा?

ये भी पढ़ें - 'जमीन देंगे, आरक्षण बढ़ाएंगे', महागठबंधन के 'अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र' में और क्या वादे हैं?

तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार अधिकार यात्रा का मकसद वोटर अधिकार यात्रा के दौरान छूट गए जिलों को कवर करना है. उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद उनकी ओर से बिहार के विकास के लिए एक विस्तृत रोडमैप जारी किया जाएगा.

वीडियो: राजधानी: बिहार में राहुल गांधी का मास्टरप्लान, EBC वोटर्स किसके पाले में जाएंगे?

Advertisement