The Lallantop

बिहार में प्रचार के लिए 20 हेलीकॉप्टर बुक, पता है एक दिन में एक चॉपर का कितना खर्च आएगा?

साल 2025 के विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार स्टेट हैंगर से हर रोज 20 चॉपर उड़ान भरेंगे. NDA और महागठबंधन की ओर से Helicopter की एडवांस बुकिंग कर ली गई है. BJP और JDU गठबंधन की ओर से दर्जन भर से ज्यादा हेलीकॉप्टर बुक कराए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव हर दिन 14 से 15 सभाएं करते थे. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)

साल 2020 विधानसभा चुनाव. विपक्ष का मोर्चा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) संभाल रहे थे. वो रोजाना 14 से 16 जनसभाएं कर रहे थे. एक दिन तो उन्होंने 19 जनसभा करने का रिकॉर्ड बना दिया था. ये संभव हुआ ‘उड़न खटोले’ यानी हेलीकॉप्टर (Helicopter) की वजह से. अब साल 2025 के चुनाव में राजनीतिक दल फिर से सियासत की ऊंची उड़ान भरने के लिए उड़न खटोले का ताबड़तोड़ इस्तेमाल करने वाले है. राजनीतिक दलों की ओर से इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

साल 2025 के विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार स्टेट हैंगर से हर रोज 20 चॉपर उड़ान भरेंगे. एनडीए और महागठबंधन की ओर से हेलीकॉप्टर की एडवांस बुकिंग कर ली गई है. भारतीय जनता पार्टी और जदयू गठबंधन की ओर से दर्जन भर से ज्यादा हेलीकॉप्टर बुक कराए गए हैं. स्टेट हैंगर से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, एनडीए के नेता रोज 14 से 15 हेलीकॉप्टर का उपयोग करेंगे. इसमें बीजेपी जहां 12 या 13 हेलीकॉप्टर का यूज करेगी. वहीं जदयू की ओर से हर रोज दो हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे. इन हेलीकॉप्टर्स में एनडीए के घटक दल के नेताओं को भी जगह दी जाएगी.

एनडीए के बरअक्स महगठबंधन की ओर से भी हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई जा रही है. जानकारी के मुताबिक महागठबंधन के घटक दल पांच हेलीकॉप्टर के जरिए चुनाव प्रचार को गति देंगे. पार्टी से जुड़े सू्त्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के दो हेलीकॉप्टर हवाई उड़ान भरेंगे तो राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भी दो हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है. वहीं गठबंधन के एक और सहयोगी मुकेश सहनी भी हेलीकॉप्टर के जरिए चुनाव प्रचार की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
एक हेलीकॉप्टर के लिए कितने रुपये चुकाने?

चुनाव के समय हेलीकॉप्टर की बढ़ती मांग के चलते किराए में भी जबरदस्त उछाल आ जाता है. सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर का किराया जहां सवा गुना हो जाता है, वहीं डबल इंजन हेलीकॉप्टर का किराया 2 गुना बढ़ जाता है. सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के लिए एक लाख से 2 लाख प्रति घंटा किराया चुकाना होता है. वहीं डबल इंजन हेलीकॉप्टर का किराया तीन से चार लाख रुपए प्रति घंटा तक पहुंच जाता है.

राजनीतिक दलों और नेताओं को हर रोज हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए ऊंची कीमत चुकानी पड़ती है. हर रोज हेलीकॉप्टर बुक करने वाले दल या नेताओं को 3 घंटे का फ्लाइंग चार्ज देना होता है. और 18 प्रतिशत GST भी चुकाना होता है. इस हिसाब से एक हेलीकॉप्टर के लिए राजनीतिक दलों को हर रोज लगभग 11 लाख रुपये चुकाने होंगे. 

ये भी पढ़ें - बिहार भवन से टूटी दोस्ती, लालू-नीतीश की पहली तकरार की अंदरूनी कहानी

Advertisement
पिछले चुनाव में कितने हेलीकॉप्टर यूज हुए?

सीनियर पत्रकार रंजीत कुमार ने पटना एयरपोर्ट के ग्लोबल फ्लाइट सर्विसेज के मैनेजर देवेंद्र कुमार के हवाले से बताया कि पिछले चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से लगभग आधा दर्जन हेलीकॉप्टर यूज किए गए थे. लेकिन इस बार ये संख्या लगभग तीन गुना ज्यादा होने वाली है. 

वीडियो: राजधानी: नीतीश और अनंत सिंह की सीक्रेट मीटिंग, ललन सिंह-अशोक चौधरी को लेकर बवाल

Advertisement