बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar assembly election) के लिए महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर एक राय बनती नहीं नजर आ रही है. विपक्षी गठबंधन का सबसे बड़ा घटक दल राजद जहां तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहा है. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कांग्रेस ने इस पर चुप्पी साध रखी है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू (Krishna Allavaru) ने 10 सितंबर को सीएम फेस के सवाल पर कहा कि बिहार का सीएम जनता तय करेगी. इससे पहले राहुल गांधी भी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी के सीएम कैंडिडेट वाले सवाल से कन्नी काट चुके हैं.
बिहार: महागठबंधन में सीएम फेस पर निर्णय नहीं, ओवैसी पर कौन लेगा फैसला? पता चल गया
Congress पार्टी महागठबंधन में CM फेस को लेकर सस्पेंस बनाए रखना चाहती है. Delhi में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी Krishna Allavaru ने सीएम फेस के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री का चुनाव बिहार की जनता करेगी. इससे पहले Rahul Gandhi भी इस सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए हैं.


दिल्ली में 10 अगस्त को बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने संयुक्त तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कृष्णा अल्लावरू से पत्रकारों ने महागठबंधन के सीएम चेहरे पर सवाल पूछा. अल्लावरू पहले तो यह सवाल टाल गए. फिर हंसते हुए कहा कि बिहार का सीएम बिहार की जनता तय करेगी.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृष्णा अल्लावरू ने कांग्रेस के लिए सम्मानजनक और मजबूत सीटों पर दावा किया. उन्होंने कहा,
गठबंधन में नए साथी के आने के बाद हर एक पार्टी को अपने हिस्से की कुछ सीटें छोड़नी होंगी. सीट बंटवारे में संतुलन भी होना चाहिए. हर प्रदेश में अच्छी और खराब सीटें होती हैं. ऐसा नहीं हो कि किसी एक को सभी अच्छी सीटें मिले, दूसरे को खराब. इस पर बातचीत चल रही है.
बिहार कांग्रेस प्रभारी ने पशुपति कुमार पारस की पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को महागठबंधन में शामिल किए जाने पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस दिशा में सकारात्मक बातचीत चल रही है. और बहुत जल्द इस पर औपचारिक घोषणा हो सकती है.
सीट शेयरिंग को लेकर अल्लावरू ने बताया कि कांग्रेस ने अपनी लिस्ट राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है. इस मुद्दे पर समन्वय समिति में चर्चा जारी है. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्दी ही सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला हो जाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अलग से अपना कोई घोषणापत्र नहीं निकालेगी. अल्लावरू ने बताया कि मेनिफेस्टो महागठबंधन की ओर से संयुक्त रूप से जारी किया जाएगा. महागठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी इस पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि घोषणापत्र लेकर कांग्रेस हर घर अधिकार यात्रा निकालेगी और सबको इसके बारे में जानकारी देगी.
ये भी पढ़ें - CCI चुनाव के बाद राजीव प्रताप रूडी का 'राजपूत अवतार', वजह बिहार चुनाव तो नहीं?
ओवैसी की महागठबंधन में एंट्री?कृष्णा अल्लावरू ने महागठबंधन में नए साथियों की एंट्री का स्वागत किया. लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को महागठबंधन में जगह देने या नहीं देने का फैसला लालू यादव के पाले में डाल दिया है. कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि औवैसी की पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने की चर्चाओं से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि ओवैसी ने महागठबंधन में शामिल होने को लेकर लालू यादव को पत्र लिखा है. इसलिए इस पर वही स्पष्टीकरण देंगे, कांग्रेस का इससे कोई संबंध नहीं है. दूसरी तरफ राजद साफ कर चुकी है कि ओवैसी की महागठबंधन में शामिल नहीं किया जाएगा.
वीडियो: तारीख: कहानी बिहार के 'गयाजी' की जहां श्राद्ध, मोक्ष, ज्ञान, Hindu- Buddha; सबका इतिहास जुड़ा है