The Lallantop

Alauli Election Result 2025 Live: चिराग पासवान के गांव अलौली में कौन जीता?

Bihar Elections 2025: अलौली विधानसभा सीट पर JDU के राम चंद्र सदा की जीत हुई है. उन्हें 93,208 वोट मिले. दूसरे नंबर पर RJD के रामवृक्ष सदा रहे.

Advertisement
post-main-image
चिराग पासवान

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result 2025) में NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस ने जीत हासिल की है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान के गांव का हाल जान लेते हैं. ECI के मुताबिक, यहां अलौली विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राम चंद्र सदा ने जीत हासिल की है. उन्हें 93,208 वोट मिले हैं. 57,476 वोटों के साथ RJD के रामवृक्ष सदा दूसरे नंबर पर रहे. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कैंडीडेट और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के बेटे यश राज 14,261 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. अलौली सीट अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
2020 के चुनाव में क्या हुआ था?

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में RJD के रामवृक्ष सदा ने JDU की साधना देवी को हराया था. तब रामवृक्ष सदा को 47,183 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 32.69% रहा था. वहीं साधना देवी को 44,410 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 30.77% था. लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार राम चंद्र सदा 26,386 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. लेकिन इस बार उन्हें जीत मिलती दिख रही है. 

2015 के चुनाव में क्या हुआ था?

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में RJD प्रत्याशी चंदन कुमार ने 24,470 वोटोंके अंतर से ये सीट जीती थी. उन्हें 51.57% वोट शेयर के साथ 70,519 वोट मिले थे. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्हें 46,049 वोट मिले थे. 

Advertisement

खास बातें-

अलौली विधानसभा क्षेत्र को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का गढ़ माना जाता है. रामविलास पासवान ने महज 23 की उम्र में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर 1969 में ये सीट जीती थी. उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता मिश्री सदा को हराया था. वहीं रामविलास के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस ने 1977 से सात बार पर जीत हासिल की थी. 

इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी जातीय आबादी मुसहर समुदाय की है, जिसकी संख्या लगभग 65,000 है. इसके बाद यादव समुदाय की आबादी करीब 45,000 है. कोयरी और कुर्मी समाज की बात करें तो सामूहिक रूप से इनकी संख्या 35,000 है. वहीं मुस्लिम वोटर्स की संख्या करीब 15,000 है. 

वीडियो: नीतीश-बीजेपी पर खुल गईं बड़ी बातें, तेजस्वी यादव का गेम कहां पलट गया?

Advertisement

Advertisement