अगर आप कहीं काम कर रहे हैं लेकिन साथ में PhD भी करना चाहते हैं तो ये आने वाले दिनों में संभव हो सकता है. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी UGC पार्ट टाइम PhD की संभावनाओं पर काम कर रहा है. इससे वर्किंग प्रोफेशनल्स के पास भी PhD करने का विकल्प होगा. UGC के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने इसके संकेत दिए. 4 जुलाई को प्रो. जगदीश कुमार ने कहा कि जब इस तरह के प्रोग्राम दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में ऑफर हो सकता है तो फिर भारतीय संस्थानों में क्यों नहीं? देखें वीडियो
नौकरी के साथ PHD करने का ऑप्शन ला रहा UGC? क्या है पूरा प्लान?
UGC चेयरमैन ने कहा, IIT के सिस्टम में PhD बहुत कॉमन है और पहले से होती आई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement