21 अरब 37 करोड़ रुपये. इंडियन करंसी में लगभग यही कीमत है Air India के उस विमान की, जो अहमदाबाद में अपने टेकऑफ के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया. Boeing 787-8 Dreamliner के इस प्लेन में घटना के वक्त कुल 242 लोग सवार थे. बोइंग को एक समय पर एविएशन की दुनिया का बेताज बादशाह समझा जाता था. मगर पिछले कुछ सालों से ये लगातार विवादों में हैं. साल 2018 में हुए बोइंग 737 मैक्स 8 हादसे में इंडोनेशिया जा रहा एक Lion Air Flight 610 प्लेन क्रैश हो गया. इस दुर्घटना को 5 महीने भी नहीं बीते थे कि 2019 में इथोपियन एयरलाइंस फ्लाइट 302 के क्रैश हुआ. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद बोइंग पर उठे सवाल, इन 5 डॉक्यूमेंट्री ने कैसे किया था एक्सपोज
इन डॉक्यूमेंट्रीज़ के लिए बोइंग में काम करने वाले पुराने वर्कर्स से भी बातचीत की गई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement