The Lallantop
Logo

रंगरूट: 'फिजिक्स वाला' अलख पांडे ने बताया कैसे बन गए इतने बड़े टीचर?

60 लाख से अधिक छात्र इनसे जुड़े हुए हैं.

इस वीडियो में सौरभ द्विवेदी ने एडटेक फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे का इंटरव्यू लिया. 2016 में, ऑफ़लाइन केंद्रों के साथ पढ़ाने के दौरान लाखों छात्रों के जीवन को छूने के लिए एक यूट्यूब चैनल, फिजिक्स वाला शुरू किया. फिजिक्स वाला ऑनलाइन और ऑफलाइन पाठ्यक्रम, जेईई, एनईईटी और अन्य प्रवेश पाठ्यक्रमों के लिए स्टडी मेटेरियल देता है. 60 लाख से अधिक छात्र इससे जुड़े हुए हैं. देखें वीडियो.