इंडियन इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट (IIM), कोझिकोड ने इंटर्नशिप प्लेसमेंट में अभी तक के सभी रिकॉर्डों को धराशायी कर दिया है. ये प्लेसमेंट इंस्टिट्यूट की ‘समर प्लेसमेंट ड्राइव’ के दौरान हुई हैं जो कि दो साल के PGP (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम) के लिए आयोजित की गई थी. PGP प्रोग्राम MBA की डिग्री के बराबर होता है. इंस्टिट्यूट में 100 प्रतिशत इंटर्नशिप प्लेसमेंट हुई है.
IIM के स्टूडेंट को इंटर्नशिप में इतना पैसा मिला कि नौकरी देने वाले शर्मा जाएं!
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में इंटर्नशिप प्लेसमेंट में लाखों का पैकेज मिला.
.jpg?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इस साल प्लेसमेंट में मिलने वाला स्टाइपेंड (यानी खर्चे के लिए मिलने वाला भत्ता) पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा था. इस साल का औसत भत्ता 2.5 लाख रुपये है. IIM कोझिकोड में प्लेसमेंट के लिए इस साल कुल 122 कंपनियां आई थी. इन कंपनियों ने कुल 541 स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप ऑफर की. जिन स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप ऑफर मिला है उसमें सबसे ज्यादा स्टाइपेंड 6.47 लाख रुपये प्रति माह है.
इस साल रिक्रूटमेंट ड्राइव में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स में 47 प्रतिशत स्टूडेंट लड़कियां थी. वहीं 45 प्रतिशत स्टूडेंट्स नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के थे. इसके अलावा MBA के पहले वर्क एक्सपीरियंस की बात की जाए तो स्टूडेंट्स के पास 27 महीने का औसत वर्क एक्सपीरियंस था. यानी इंस्टिट्यूट में पढ़ाई से पहले इन स्टूडेंट्स ने औसत 27 महीने जॉब की है.
इंटर्नशिप ऑफर की बात की जाए तो इस साल इंस्टिट्यूट में 18 प्रतिशत ऑफर फाइनेंशियल सेक्टर में मिले, जहां भत्ते में पिछले साल के मुकाबले 27 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. फाइनेंशियल सेक्टर में इंटर्नशिप ऑफर देने वाली कंपनी में बार्कलेज़, सिटी बैंक, CRISIL, ICICI बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, यस बैंक व अन्य के नाम शामिल हैं.
सेल्स और मार्केटिंग सेक्टर में इस साल कुल 24 प्रतिशत ऑफर दिए गए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस सेक्टर मिलने वाला औसत प्लेसमेंट भत्ता 39 प्रतिशत ज्यादा है. इस सेक्टर में टॉप कंपनियां थी एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, कोका कोला, नेस्ले, पेप्सिको, व अन्य. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स सेक्टर में कुल 13 प्रतिशत प्लेसमेंट हुए, वहीं 26 प्रतिशत प्लेसमेंट कंसलटिंग कंपनी के द्वारा किए गए.
रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर