The Lallantop

CUET PG 2023: NTA ने शुरू किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

एग्जाम की तारीख अभी तक नहीं आई है.

Advertisement
post-main-image
एग्जाम की तारीख अभी जारी नहीं की गई (फोटो- आजतक)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (CUET-PG), 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है. देश की किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाह रहे छात्रों के लिए यह सिंगल विंडो सिस्टम है. कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
एग्जाम की तारीख अभी नहीं आई है

UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने CUET PG 2203 एग्जाम के नोटिफिकेशन की जानकारी दी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जाम की तारीख अभी नहीं बताई गई है. ये अगले महीने तक जारी की जा सकती है. UGC चेयरमैन ने ट्वीट कर कहा,

“उम्मीदवार 20 मार्च से 19 अप्रैल 2023 की अवधि के दौरान cuet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.”

Advertisement
142 यूनिवर्सिटी हिस्सा लेंगी

NTA की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल CUET PG 2023 के लिए कुल 142 यूनिवर्सिटी हिस्सा ले रही हैं. स्टूडेंट्स कुल 20 पेपर कोड के तहत विषय का चुनाव कर सकते हैं. यहीं नहीं, NTA ने ये भी बताया कि कैंडिडेट्स हर शिफ्ट में केवल एक पेपर का चुनाव कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन के मुताबिक CUET परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें वैकल्पिक सवाल होंगे. CUET में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स सेंट्रल यूनिवर्सिटी, या अन्य भाग लेने वाली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं. इसमें राज्य, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं.

CUET UG 2023

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 9 मार्च, 2023 से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG 2023 Registration) का रजिस्ट्रेशन शुरू किया था. CUET UG 2023 के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 मार्च है. वहीं करेक्शन विंडो एक अप्रैल को खोली जाएगी.

Advertisement

NTA के मुताबिक, CUET UG 2023 का एग्जाम 21 मई से 31 मई के बीच आयोजित किया जाएगा. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा.

वीडियो: मास्टर क्लास: कोरोना में ऐसा क्या किया जो H3N2 वायरस हावी हो रहा है?

Advertisement