ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट छपी है. कई अखबारों ने अपने यहां उठाई है वो रिपोर्ट. रिपोर्ट में कहा गया है कि अडाणी ने मार्केट में वापसी करने का एक लंबा-चौड़ा प्लान बनाया है. ये प्लान तब आया है जब अडाणी समूह को मिलाजुलाकर 132 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है. रुपये में बात करें तो ये कीमत है 10 हजार 920 करोड़ की. नुकसान कैसे हुआ और उसके बाद क्या हुआ देखिए खर्चा पानी के इस एपिसोड में.
खर्चा पानी: ये टेकनीक लगाकर बचेंगे अडाणी? किस कंपनी की शरण में गए?
अब अडाणी समूह कर क्या रहा है?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement