सोने में पैसा लगाने वाले इस साल मालामाल हो गए हैं, ये तो सबको पता चल ही चुका है. लेकिन जिन लोगों ने सोना निकालने वाली (गोल्ड माइनिंग) इस कंपनी में पैसा लगाया वे तो बहुतै अमीर हो गए हैं. मिंट की एक खबर में बताया गया है कि सोने का खनन करने वाली कंपनी मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड के शेयरों में साल-दर-साल (Year to Date) आधार पर 4,000% की तेजी आई है. यानी कंपनी में निवेश करने वाले लोगों की झोली 'गोल्डन' हो गई होगी.
गोल्ड पर फोकस करने वाले इस कंपनी में निवेश करते तो झोली तक 'गोल्डन' हो जाती!
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज ( MCX ) के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में इस साल की शुरुआत में सोने की कीमतें 76,777 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास थीं. 26 दिसंबर 2025 को एमसीएक्स पर सोने का भाव 1 लाख 40 हजार 465 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. इसी दिन इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम 4,584 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे.
.webp?width=360)

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज ( MCX ) के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में इस साल की शुरुआत में सोने की कीमतें 76,777 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास थीं. 26 दिसंबर 2025 को एमसीएक्स पर सोने का भाव 1 लाख 40 हजार 465 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. इसी दिन इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम 4,584 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे.
इसी तरह MCX पर मौजूद ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 30 दिसंबर को गोल्ड का फरवरी 2026 वाला फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट वायदा भाव दोपहर 2:37 बजे तक करीब 1% बढ़कर 1 लाख 36 हजार 162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इस तरह से साल 2025 में सालाना आधार पर सोने ने 80% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानी अगर आपने साल की शुरुआत में सोना खरीदा होता, तो आज आपको लगभग 80% तक का रिटर्न मिला होता.
MCX भारत का प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज है. इस एक्सचेंज में सोना, चांदी, कॉपर, कच्चा तेल जैसी कई कमोडिटी खरीदी और बेची जाती हैं. वहीं, वायदा यानी Futures Contract में किसी निश्चित तारीख पर कोई वस्तु कितने में खरीदी या बेची जाएगी यह तय होता है.
इसे भी पढ़ें: आपके घर में रखा सोना भारत की GDP पर भारी? ये रिपोर्ट दिमाग हिला देगी
Midwest Gold के शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्नबंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर मंगलवार 30 दिसंबर को Midwest Gold का शेयर 16 रुपये बढ़कर 4,890 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 5 सालों में Midwest Gold के शेयरों ने निवेशकों को 45,400% से भी अधिक रिटर्न दिया है. सिर्फ पिछले एक साल में ही इस स्टॉक में 4,144% की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. साल की शुरुआत से अब तक (YTD) देखें तो 2025 में यह गोल्ड-लिंक्ड स्टॉक करीब 4,000% उछला है. केवल पिछले एक महीने में ही इसमें करीब 21% की तेजी दर्ज की गई है.
पिछले पांच ट्रेडिंग सत्रों में यह शेयर करीब 8% चढ़ा है. कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को शेयर बाज़ार के इंट्रा-डे सत्र के दौरान अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 5,050 रुपये को छुआ. वहीं, बीएसई के आंकड़ों के अनुसार इसका 52-हफ्ते का निचला स्तर (30 दिसंबर 2024 को) 111.57 रुपये रहा था. 30 दिसंबर 2025 को Midwest Gold का मार्केट कैप 5,235.62 करोड़ दर्ज किया गया. मार्केट कैप शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी के शेयरों की कुल वैल्यू होती है.
इसे भी पढ़ें: 2026 में बहुत कुछ चेंज हो जाएगा! ये 10 बदलाव जान लीजिए वरना नए साल का जश्न फीका पड़ जाएगा
क्या करती है मिडवेस्ट गोल्ड कंपनी?कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड कर्नाटक बेस्ड कंपनी है. इसकी स्थापना 20 नवंबर, 1990 को हुई थी. कंपनी के फाउंडर और प्रमोटर कोल्लारेड्डी रामा राघव रेड्डी हैं. पहले इस कंपनी का नाम मेसर्स नोवा ग्रेनाइट्स (इंडिया) लिमिटेड था. शुरू में ये कंपनी ग्रेनाइट समेत कई दूसरे मिनरल्स की माइनिंग और प्रोसेसिंग करती थी. बाद में गोल्ड माइनिंग भी शुरू कर दी.
इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दिसंबर 2010 में अपना नाम बदलकर मेसर्स मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड कर दिया था. फिलहाल ये कंपनी मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (बीएसई) में सूचीबद्ध हैं.
बता दें वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही, यानी एक जुलाई से 30 सितंबर 2025 के बीच, कंपनी ने 72.57 लाख का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया. वहीं, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही (वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही) में Midwest Gold को 37.46 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी के बोर्ड ने 8 नवंबर 2025 को जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे.
वीडियो: बांग्लादेश की पहली प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया की पूरी कहानी












.webp)
.webp)
.webp)


.webp)




