आपके घर में रखा सोना भारत की GDP पर भारी? ये रिपोर्ट दिमाग हिला देगी
पिछले साल अक्टूबर में दुनिया के जाने-माने निवेश बैंक मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि भारतीय परिवारों के पास लगभग 34 हजार 600 टन सोना पड़ा है. 26 दिसंबर 2025 को इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम 4,584 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे. रिपोर्ट कहती है कि इस हिसाब से भारत के घरों के पास मौजूद सोने की कुल कीमत लगभग ‘5 ट्रिलियन डॉलर’ बनती है.
.webp?width=210)
क्या भारत की GDP से ज्यादा कीमत का सोना लोगों की तिजोरियां में पड़ा है? खबर यही है. भारत की GDP भले ही अभी 5 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा न छू पाई हो, लेकिन संभव है भारतीय घरों की तिजोरियों में रखे सोने की कुल कीमत 5 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गई हो. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम 4500 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंचने से ये 'कमाल' हुआ है.
पिछले साल अक्टूबर में दुनिया के जाने-माने निवेश बैंक मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि भारतीय परिवारों के पास लगभग 34 हजार 600 टन सोना पड़ा है. 26 दिसंबर 2025 को इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम 4,584 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे. रिपोर्ट कहती है कि इस हिसाब से भारत के घरों के पास मौजूद सोने की कुल कीमत लगभग ‘5 ट्रिलियन डॉलर’ बनती है.
इस अनुमानित आंकड़े के पीछे का सीधा गणित यह है कि भारतीय परिवारों के पास करीब 34,600 टन सोना है. एक टन में लगभग 32,150.7 औंस होते हैं. इसलिए कुल सोने की मात्रा करीब 1.11 अरब औंस बैठती है. जब इसे मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कीमत यानी 4,584 डॉलर प्रति औंस से गुणा किया जाता है, तो भारतीय के घरों में रखे सोने का कुल मूल्य लगभग 5.09 ट्रिलियन डॉलर प्रति औंस बनता है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के मुताबिक की भारत की कुल अर्थव्यवस्था का साइज (GDP) लगभग 4.1 ट्रिलियन डॉलर है.
इसे भी पढ़ें: चांदी में एक ही दिन में 21000 रुपये की गिरावट कैसे आ गई?
Gold खरीद में RBI भी पीछे नहींभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी सोने के भंडार में लगातार इजाफा कर रहा है. साल 2024 से अब तक RBI लगभग 75 टन सोना खरीद चुका है. इसके बाद RBI की कुल गोल्ड होल्डिंग 880 टन तक पहुंच गई है. मॉर्गन स्टेनली के अनुसार अब भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार का लगभग 14% हिस्सा सोने में है. वहीं, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने हाल ही में जारी अपनी रिपोर्ट ‘गोल्ड आउटलुक 2026’ में कहा था कि सोने में आगे भी जोरदार तेजी जारी रह सकती है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का मानना है कि साल 2026 में सोने की कीमतें मौजूदा स्तरों से 15-30% तक और बढ़ सकती हैं.
वीडियो: सुप्रीम कोर्ट में CBI ने कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ क्या कहा?

.webp?width=60)

