फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटरनल (Eternal) के फाउंडर और ग्रुप CEO दीपिंदर गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा. जोमैटो की पैरेंट कंपनी का पहले नाम जोमैटो लिमिटेड था लेकिन मार्च 2025 में कंपनी ने अपना नाम बदलकर Eternal Limited कर लिया था. कंपनी ने बताया कि क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट (Blinkit) के CEO अलबिंदर ढिंडसा (Albinder Dhindsa) उनकी जगह संभालेंगे.
जोमैटो वाले दीपिंदर गोयल की जगह लेने वाले अलबिंदर ढिंडसा कौन है?
क्विक कॉमर्स कंपनी Blinkit के CEO Albinder Dhindsa उनकी जगह संभालेंगे.
.webp?width=360)

एनडीटीवी प्रॉफिट और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अलबिंदर ढिंडसा का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ था. उन्होंने IIT दिल्ली से साल तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की. ढिंडसा की शादी जोमैटो में काम कर चुकी एक सीनियर अधिकारी आकृति चोपड़ा से हुई है. हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट बताती है कि गोयल और ढिंडसा 20 साल से भी ज्यादा समय से दोस्त हैं.
ढिंडसा ने अपने करियर की शुरुआत उन्होंने URS Corporation में ट्रांसपोर्टेशन एनालिस्ट के रूप में की. इसके बाद उन्होंने Cambridge Systematics में सीनियर एसोसिएट के तौर पर काम किया. यहां पर वह लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सिस्टम्स के काम करते थे. साल 2010 में MBA करने के लिए अमेरिका चले गए वहां उन्होंने Columbia Business School में दाखिला लिया. इस दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए UBS Investment Bank में एसोसिएट के रूप में भी काम किया.
MBA पूरा करने के बाद वह भारत लौटे और Zomato से जुड़े. यहां उन्होंने इंटरनेशनल ऑपरेशंस हेड के रूप में ज्वाइन किया. जोमैटो में काम करते हुए उन्होंने जोमैटो का बिजनेस दूसरे देशों में फैलाया. इसके बाद साल 2014 में ढिंडसा ने ग्रोफर्स ( Grofers) की स्थापना की थी. लेकिन साल 2021 में Grofers का नाम बदलकर Blinkit कर दिया गया था. यह कंपनी किराने का सामान और दूसरी जरूरी चीजों की फटाफट डिलीवरी करती थी. साल 2022 में जोमैटो ने Blinkit का अधिग्रहण कर लिया था. अधिग्रहण के बाद भी ढिंडसा ब्लिंकिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर बने रहे. ढिंडसा अब तक Blinkit के CEO के पद पर काम कर रहे थे. लेकिन अब पूरे एटरनल ग्रुप के CEO बन होंगे.
वीडियो: ए.आर. रहमान के साम्प्रदायिक भेदभाव वाले बयान पर इम्तियाज अली ने क्या कहा?











.webp?width=275)
.webp?width=275)
.webp?width=275)
.webp?width=275)


.webp?width=120)


