टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले T20I में 48 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 238 रन बनाए. वहीं, इसके जवाब में कीवी टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. इस दौरान टीम इंडिया की ओर से ओपन करते हुए अभिषेक शर्मा ने 35 बॉल्स में 84 रन बनाए. वहीं, अंत में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20 बॉल्स में 44 रन बना दिए. लेकिन, एक प्लेयर जिसने दूसरी इनिंग में सबसे बड़ा योगदान दिया, वो हैं अक्षर पटेल. अक्षर ने खतरनाक दिख रहे ग्लेन फिलिप्स का शिकार किया, जहां से पूरा मैच एकतरफा हो गया.
अभिषेक और रिंकू नहीं, इस ऑलराउंडर ने असल में पलटा मैच का रुख
भारत ने न्यूजीलैंड को नागपुर में हुए पहले T20I में 48 रनों से हरा दिया. इस दौरान Abhishek Sharma ने 84 और Rinku Singh ने 44 रन बनाए. लेकिन, मैच का असली रुख दूसरी इनिंग में इस ऑलराउंडर ने पलट दिया.


दरअसल, तीसरे ODI में सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया की हार का कारण बने ग्लेन फिलिप्स ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे. उनके आक्रामक अंदाज को देखकर लग रहा था कि वो मैच को भारत के मुंह से निकाल लेंगे. लेकिन, अक्षर पटेल ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसाकर टीम इंडिया को टेंशन फ्री कर दिया. तब तक चैपमैन और फिलिप्स के बीच 42 बॉल्स में 79 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी थी. लेकिन, फिलिप्स का विकेट गिरते ही मैच कीवियों के हाथ से निकलता चला गया.फिलिप्स ने 40 बॉल्स की पारी के दौरान 78 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : अभिषेक ने वो कारनामा कर दिखाया, जो T20I में कोहली, रोहित और सूर्या भी नहीं कर सके
मैच की बात करें तो, टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती झटकों के बाद उबारा. दोनों के बीच हुई 99 रनों की पार्टनरशिप ने मैच में भारत की वापसी करा दी. इसके बाद अभिषेक के बेखौफ बैटिंग अंदाज को हार्दिक और दुबे ने आगे बढ़ाया. अंत में रही सही कसर रिंकू ने पूरी कर दी. हालांकि, चेज के दौरान अर्शदीप और हार्दिक ने शुरुआती सफलता दिला दी. लेकिन, फिलिप्स का विकेट गिरने के बाद ही मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ में आया. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे को 2-2 सफलताएं मिलीं.
वीडियो: श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में बनाई जगह













.webp?width=275)



.webp?width=120)


