आप कार चला रहे और अचानक झपकी आ गई. आगे क्या होगा बताने की जरूरत नहीं. मगर कोई ऐसा फीचर हो जो आपको वक्त रहते सचेत कर दे या आपकी गाड़ी को किनारे लगा दे. जो आप गलत साइड से उतरें तो आपको मना कर दे. पढ़कर लग रहा होगा कि भविष्य की किसी कार की बात हो रही है. नहीं, ऐसी कारें जल्द सड़क पर आने वाली हैं. आज बात ऐसे ही फीचर्स की जो निकट भविष्य में आपकी सेफ्टी को और मजबूत करेंगे.
इस कार कंपनी का सेफ्टी फीचर ऐसा, 'गलती से भी' नहीं होगा हादसा
Volkswagen ऐसे ही कुछ फीचर्स पर काम कर रहा है. ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम की जा सके. इसमें से कुछ फीचर उसकी कारों में मिल जाएंगे और कुछ निकट भविष्य में नजर आएंगे.

Volkswagen ऐसे ही कुछ फीचर्स पर काम कर रहा है. ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम की जा सके. इसमें से कुछ फीचर उसकी कारों में मिल जाएंगे और कुछ निकट भविष्य में नजर आएंगे. तकनीक का मामला है तो दूसरी कारों में भी इनके आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
झपकी पर थपकीअगर कभी कार चलाते समय आपको झपकी आ गई, तो मुमकिन है कि इस स्थिति में बड़ा एक्सीडेंट हो सकता है. ऐसे में ये फीचर्स काफी काम आएगा. Emergency Assist, ड्राइवर के बिहेवियर को ट्रैक करता है. जब उसे लगता है कि ड्राइवर कुछ रिस्पॉन्स नहीं दे रहा है, तो ये फीचर्स गाड़ी को अपने कंट्रोल में लेकर, उसे किनारे पर लाकर रोक देता है. इसके साथ हैजर्ड लाइट्स को एक्टिवेट कर देता है. कंपनी इस फीचर को जल्द ही अपनी कारों में देने वाली है.
ये भी पढ़े: कार वालों ध्यान दो! ये 5 गैजेट्स गाड़ी में रखने से टेंशन हो जाएगी रिटायर, चौथा गैजेट गेम चेंजर है!
Proactive Pedestrian Protectionभारत NCAP में भी पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी फीचर्स देना जरूरी माना गया है. कई गाड़ियों में ये फीचर मिलता भी है. इस फीचर का संबंध हमारी सुरक्षा से ज्यादा सड़क पर चल रहे यात्री की सुरक्षा से जुड़ा है. माने कि आप गाड़ी चला रहे हैं और अचानक आपकी कार के सामने कोई आ गया. ऐसे में Proactive Pedestrian Protection फीचर ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पैदल यात्री पहचान सिस्टम और ADAS जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर खुद से ब्रेक लगा लेगा. अब किसी कार में ये तीनों मिल सकते हैं या कोई एक. मगर काम उनका पैदल चल रहे यात्री की सेफ्टी ही होगा.
ये फीचर ड्राइवर को मोड़ पर सही से नेविगेट करने में मदद करता है. गाड़ी में लगे सेंसर ड्राइवर को चेतावनी देते हैं. कुछ मामलों में टकराव से बचने या उसे कम करने के लिए खुद से ब्रेक भी लगा सकते हैं. मतलब आप रफ्तार में किसी मोड़ से निकलने लगे और साइड से कोई आ गया तो सेंसर खुद ही टक्कर होने से पहले ब्रेक लगा लेगा.
Proactive Occupant Protectionकार के अंदर बैठे यात्री की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है ये फीचर. माने कोई ट्रक या तेज रफ्तार कार आपकी गाड़ी से टकरा गई, तो भी आप सुरक्षित रहें. ये ड्राइविंग की स्थिति की निगरानी करके और टक्कर से पहले ही सेफ्टी फीचर को एक्टिव कर देता है. जैसे सीटबेल्ट को पहले से कसना, खिड़कियां और सनरूफ बंद करना और एयर बैग ओपन करना.
Exit Warningकई बार हम बिना इधर-उधर देखें ही कार का दरवाजा खोल देते हैं. इससे किसी बाहर चल रहे व्यक्ति को भी चोट लग सकती है. ऐसी सिचुएशन में ये फीचर बहुत काम आएगा. मतलब कि जैसे ही आप दरवाजा खोलने लगे और साइड से कोई व्यक्ति आ रहा है, तो ये फीचर उसे भांपकर आपको चेतावनी देना शुरू कर देगा.
अब इसमें कोई शक नहीं कि ये सभी फीचर बहुत ही ज्यादा काम के हैं. अगर एक ही कार में मिले, तो बात ही क्या है. Volkswagen की आने वाले कारों में तो ये सिस्टम देखने को मिलने वाले हैं.
वीडियो: अरिजीत करोड़ों के गाने क्यों ठुकरा देते हैं? अमाल मलिक ने बताई वजह